रेलवे में ट्रेन्‍स क्‍लर्क बनने का मौका, RRB NTPC के तहत 35208 पदों पर सीघ्र करेगा भर्तियां - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

रेलवे में ट्रेन्‍स क्‍लर्क बनने का मौका, RRB NTPC के तहत 35208 पदों पर सीघ्र करेगा भर्तियां

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) RRB NTPC (नॉन टेक्निकल पापुलर
कैटेगरीज) के तहत 35208 पदों पर भर्तियां करेगा।

 इसके तहत रेलवे बोर्ड क्लर्क सह टाइपिस्ट (Clerk cum typist), लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क (Train clerk), कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफ़िक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल एप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि पदों की भर्ती के लिए जल्द ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth



अगले महीने तक इसके एडमिट कार्ड जारी होने की उम्‍मीद है।एडमिट कार्ड RRB की वेबसाइट पर जारी होंगे, जहां से कैंडिडेट उसे डाउनलोड कर पाएंगे।

 बता दें कि RRB NTPC भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 28 फरवरी 2019 को आई थी। ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च 2019 से 31 मार्च 2019 के बीच करना था।

इन पदों पर 24605 वैकेंसी ग्रेजुएट पोस्‍ट जबकि 10603 वैकेंसी अंडरग्रेजुएट पोस्‍ट की है।

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work


 इनमें Trains Clerk पर 592 भर्तियां होंगी। Trains Clerk का शुरुआती वेतन 7वें वेतन आयोग के तहत Level 2 (19900 रुपए) होगा।

 इसके लिए 12वीं पास होना जरूरी है। इसमें 18 से 30 साल के कैंडिडेट ने अप्‍लाई किया है।

बाद में रेलवे ने Cbt -1 को टाल दिया था। रिवाइज्ड शिड्यूल सभी RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर फिर आएगा।

 रेलवे ने उम्मीदवारों को RRB NTPC परीक्षा तारीखों की घोषणा और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख के लिए नियमित रूप से RRB की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी है।

JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME



इस भर्ती प्रक्रिया में प्रथम चरण के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1), दूसरे चरण के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-2), टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (जैसा कि लागू होता है) और दस्तावेज़ की चेकिंग/ मेडिकल परीक्षा होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad