10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीटिएट) कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट की परीक्षा 3 अक्टूबर को - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीटिएट) कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट की परीक्षा 3 अक्टूबर को

यूपी बोर्ड ने 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीटिएट)


कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी upmsp.edu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


 कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट की परीक्षा 3 अक्टूबर को होगी। हाईस्कूल की कंपार्टमेंट, इम्प्रूवमेंट परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 8 बजे से 11.15 तक होगी जबकि इंटर की परीक्षा इसी दिन दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे 5.15 बजे तक होगी। 


Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities



UP Board Class 10, 12 compartment admit card 2020 : यूं करें डाउनलोड 


- सबसे पहले upmsp.edu.in पर जाएं। 


- होम पेज पर दिख रहे ' हाईस्कूल एवं इंटरमीटिएट की पूरक परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां 

क्लिक करें ' के लिंक पर क्लिक करें । 


Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students




- नया पेज खुलने पर परीक्षा, जनपद, रोल नंबर, सुरक्षा कोर्ड और डालें और डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।


- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा।


 इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट आउट ले लें।


Direct Link- UP Board Class 10, 12 compartment exam admit card 2020

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad