नई शिक्षा नीति 2020 : स्टीयरिंग कमेटी ने की पहली बैठक, 7 फोकस ग्रुप का हुआ गठन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

नई शिक्षा नीति 2020 : स्टीयरिंग कमेटी ने की पहली बैठक, 7 फोकस ग्रुप का हुआ गठन

विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयनई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन
के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सात फोकस ग्रुप का गठन कर दिया है।

 ये समूह पाठ्यक्रम, शिक्षकों के प्रशिक्षण, स्कूल प्रबंधन, सबके लिए शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और शिक्षा में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर प्रस्ताव तैयार करेंगे।

JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


 नीति के क्रियान्वयन के लिए बनी स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने निर्देश दिए कि ये वर्किंग ग्रुप यदि चाहें तो बाहरी विशेषज्ञों की मदद ले सकते हैं।

बैठक में नीति के कई पहलुओं पर चर्चा हुई और अलग-अलग समूहों का गठन किया गया। इन समूहों में विभागीय अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।

 सभी विषयों पर विस्तार के चर्चा हुई और तय किया गया कि ये फोकस ग्रुप एक हफ्ते में बैठक कर रूपरेखा तैयार करेंगे और स्टीयरिंग कमेटी की बैठक एक हफ्ते बाद फिर होगी। 

Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses


इन फोकस ग्रुप का हुआ गठन -
1- पाठ्यक्रम व शिक्षाशास्त्र-सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष अशोक गांगुली, उर्वशी साहनी, बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, जेडी भगवती सिंह, मशिप के सचिव दिव्यकांत शुक्ला व विशेष सचिव आर्यका अखौरी 

2-मूल्यांकन व आकलन, परीक्षा रिफार्म - पूर्व परीक्षा नियंत्रक पवनेश कुमार, दिव्यकांत शुक्ल, जेडी प्रदीप कुमार, विशेष सचिव जय शंकर दुबे 

3-शिक्षकों के क्षमता संवर्धन व भर्ती -पवनेश कुमार, राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान की निदेशक ललिता प्रदीप, चयन बोर्ड की सचिव र्कीति गौतम, सांत्वना तिवारी, जेडी अजय कु सिंह, डीडी विकास श्रीवास्तव, राजू राना, कुमार राघवेन्द्र सिंह

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth

4-शिक्षा में टेक्नोलॉजी- एकेटीयू के कुलपति विनय पाठक, एचसीएल फाउण्डेशन के ऑपरेशन हेड योगेश कुमार, विवेक नौटियाल, सुधीर कुमार, आर्यका अखौरी

5-कौशल व कॅरिअर- एनआईओएस के पूर्व अध्यक्ष महेश चन्द्र पंत, एनएसडीसी के पूर्व सीईओ जयंत कृष्णा, कॅरिअर काउंसिलर अमृता दास, एडी मंजू शर्मा, हरवंश सिंह, बृजेश मिश्र, कमलेश तिवारी, उदयभानु त्रिपाठी

6-विद्यार्थी सपोर्ट सिस्टम- उर्वशी साहनी, ममता अग्रवाल, भगवत प्रसाद पटेल, एमपी सिंह, उदयभानु त्रिपाठी

7-स्कूल मैनेजमेंट सिस्टम व निजी निवेश- अशोक गांगुली, संध्या तिवारी, पूर्व सचिव बेशिप रूबी सिंह, ललिता प्रदीप, मनोज द्विवेदी, प्रेम चन्द्र यादव, जय शंकर दुबे


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad