दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 (DUET) की आंसर की रिलीज, करें डाउनलोड - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 (DUET) की आंसर की रिलीज, करें डाउनलोड

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 (DUET) की आंसर की रिलीज कर दी है। 


 अंडर कॉर्ट्स के लिए हुयी परीक्षा की आंसर कीज और क्वेशचन पेपर्स एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।  


Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students


उन्हें डाउनलोड करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट यानी nta.nic.in पर जाएं।  

वे कैंडिडेट्स जो इस साल की दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में बैठे हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये परीक्षाएँ 06 से 11 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित करायी गयी थी।

डीयूईईटी परीक्षा 2020 की आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करें।


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME



 सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल यानी nta.ac.in पर जाएं।


 यहाँ स्क्रॉल करके नीचे आते हैं और लेटेस्ट एनटीए सेक्शन में जाते हैं।


 इस सेक्शन में DUET 2020 उत्तर कुंजी का नाम सूची नंबर और इस पर क्लिक करें।


 इतना ही कि आप DUET 2020 उत्तर कुंजी चैलेंज ट्रैकर पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।


 अब इस पर अपना फॉर्म नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर करें।


 इतना ही केवल आंसर की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेंगे।  यहां से इसे डाउनलोड कर लें और अपने अंकों को मैच कर लें।


 अगर कोई आंसर आपकी गणना से गलत हो तो उस पर ऑब्जेक्शन करें।


Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students


 डीयूआईईईटी 2020 की ऑब्जेक्शन विंडो:

 आंसर की रिलीज़ करने के साथ ही एजेंसी ने ऑब्जेक्शन विंडो भी खोल दी है।  

अगर कोई कैंडिडेट को किसी आंसर की पर ऑब्जेक्शन करना हो तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसे चैलेंज कर सकते हैं। 

 लागू होने वाले ये ऑब्जेक्शन केवल 28 सितंबर 2020 तक ही किए जा सकते हैं।

  इसके लिए उन्हें एक तय फीस भी देनी होगी।  फीस के रूप में कैंडिडेट को देने के लिए 200 रुपये हैं।  

यहां यह भी ध्यान रहे कि आंसर की चुनौती ट्रैकर पोर्टल केवल उन कैंडिडेट्स को उपलब्ध होगी जिनकी परीक्षा दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad