प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता भर्ती : शिक्षकों की नई भर्ती जल्द शुरू करने को किया घेराव - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता भर्ती : शिक्षकों की नई भर्ती जल्द शुरू करने को किया घेराव

 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक


और प्रवक्ता भर्ती जल्द शुरू करने की मांग लेकर प्रतियोगी छात्रों ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया।  

छात्रों की प्रमुख मांगों में नए विज्ञापन में जीव विज्ञान को टीजीटी में शामिल करने, टीजीटी जीव विज्ञान 2016 की परीक्षा तिथि घोषित करने, टीजीटी विज्ञान व अंग्रेजी की प्रतीक्षा सूची अधिक रखना आदि शामिल रही। 


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगें बोर्ड की बैठक में रखी जाएंगी और उसमें लिए गए निर्णय के अनुरूप कार्रवाई होगी।

प्रतियोगी मोर्चा के संयोजक विक्की खान ने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन करेंगे।


Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities



 घेराव करने वालों में पंकज अंगारा, पवन तिवारी, आनंद यादव, रमेश सरोज, भोले नाथ वर्मा, अरविंद, अर्जुन, शिवकुमार, सिंहासन सिद्धू, शरद कुमार, अशोक मिश्रा, प्रदीप वर्मा, प्रदीप यादव, अवनीश सिंह आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad