मिशन प्रेरणा प्रशिक्षण सत्र 2020-21 : शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स श्रृंखला एवं निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

मिशन प्रेरणा प्रशिक्षण सत्र 2020-21 : शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स श्रृंखला एवं निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम

 सभी BSA, BEO, DC, SRG, ARP, Diet प्रचारक और शिक्षकों के लिए-


मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शैक्षिक क्रांति लेन के लिए भाषा और गणित के लिए कक्षा 1, 2 और 3 से सम्बंधित आधारशिला क्रियान्वन संदर्शिकाएँ दी जा रही हैं।  


आधारशिला क्रियान्वन  संदर्शिकाएँ बुनियादी शिक्षा को कक्षा में क्रियान्वयन का एक ज़रूरी हथियार हैं। इसी की मदद से एक शिक्षक कक्षा से समबन्धित भाषा और गणित की दक्षतायेँ बच्चों को सुचारु रूप से पढ़ा पाएंगे।  


इन संदर्शिकाओं में- वार्षिक कार्ययोजना, कालांश आधारित कक्षा सञ्चालन, दैनिक कार्ययोजना स्पष्ट रूप से दिया गया है। इस सन्देश के साथ भेजी जा रही संदर्शिकाओं पर सभी मेंटर और शिक्षक निम्नलिखित कार्य करेंगे- 

1. संदर्शिका आप तक पहुँचते ही, सभी 6 किताबों का अध्ययन करें 

2. सबसे पहले वार्षिक कार्ययोजना समझने का प्रयास करें और फिर इसका प्रेरणा सूची से सम्बन्ध समझें 

3. इसके बाद भाषा और गणित से सम्बंधित कालांशों में कक्षा सञ्चालन की प्रक्रिया समझें 

4. कक्षा सञ्चालन के लिए बनाये गए दैनिक कार्ययोजना को समझें 


सभी संदर्शिकाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए और इन पर प्रशिक्षण के लिए आपसे 4 वीडियो का एक कोर्स भी साझा किया जा रहा है।  सभी संदर्शिकाओं  को ध्यान पूर्वक देखने के बाद, इन प्रशिक्षण वीडियोस को देखें। 


यह सभी वीडियोस आपको इस लिंक से प्राप्त हो जाएँगी-  https://www.youtube.com/playlist?list=PLuRTTDFerDRhcZ_LW7s92t6se37Or3K_C


वीडियो 1- पहली वीडियो में आप मिशन प्रेरणा में हो रहे कक्षा रूपांतरण के अलग अलग भाग समझेंगे। इस वीडियो में आप संदर्शिकाओं के महत्व से पहली बार परिचित होंगे - https://youtu.be/n1jI7zM7IGQ


वीडियो 2 - दूसरी वीडियो में आप वार्षिक कार्ययोजना और समय सारिणी से पढ़ाना सीखेंगे - https://youtu.be/7pl9jikKKUo


वीडियो 3- तीसरी वडिओ में आप भाषा की संदर्शिका के बारे में जानेगें - https://youtu.be/l1Hl0KB-oBE


वीडियो 4 - चौथी वडिओ में आप गणित  की संदर्शिका के बारे में जानेगें - https://youtu.be/ec1UroEVZcI


इन्हे अनिवार्य रूप से देखें और शिक्षण में शामिल करें।


निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad