एक ही परिसर में संचालित विद्यालयों के संविलयन का अपडेटेड (जनवरी2021) डाटा हुआ जारी, देखें आदेश - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

एक ही परिसर में संचालित विद्यालयों के संविलयन का अपडेटेड (जनवरी2021) डाटा हुआ जारी, देखें आदेश

 बेसिक शिक्षा परिषद के अर्न्तगत एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलियन की सूचना बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल (basiceduschemes.in ) पर जनपद / ब्लाकवार दिनांक 31अक्टूबर, 2020 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये थे।

 किन्तु आज दिनांक 18.012021 तक जनपदों द्वारा basiceduportal पर कुल 22741 विद्यालयों के संवीलियन की डाटा इन्ट्री की गई है जिसके उपरान्त कुल 22522 विद्यालयों का संवीलियन हुआ और समग्र शिक्षा अभियान से प्राप्त प्रेरणा पोर्टल के अनुसार कुल 25028 कम्पोजिट विद्यालयों के डाटा फीड किया गया है (सूची संलग्न)। 

जिसके अनुसार अभी तक 2506 विद्यालयों का डाटा basiceduportal पर फीड नही किया गया है यह स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है ।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अन्त्तगत एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों के संवीलियन की सूचना निर्धारित प्रारूप के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल (basiceduschemes.n) पर जनपद / ब्लाकवार प्रत्येक दशा दिनांक 30जनवरी, 2021 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि प्रेरणा पोर्टल पर फीड किये गये कम्पोजिट विद्यालयों के डाटा और basiceduportal पर फीड कराये जा रहे विद्यालयों के डाटा में भिन्नता न हो।

P1CFHEPWHYVP9TbTN8aM0YPB




DY23TPdfUPfd0rTMaHJe4Jg5


EfAN4SJLd6YeVhdUEPKJatR1



rR5Sfefr9QE1T2SMXWT0XaVP


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad