यूपी बोर्ड 10वीं सोशल साइंस के पेपर में मानचित्र पर मिलेंगे 10 नंबर, जानें अच्छे मार्क्स लाने के टिप्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूपी बोर्ड 10वीं सोशल साइंस के पेपर में मानचित्र पर मिलेंगे 10 नंबर, जानें अच्छे मार्क्स लाने के टिप्स

UP Board 10th Exam 2021 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल


सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 3 मई को होगी। यदि छात्र गंभीरता व नियमित तरीके से तैयारी करें तो सामाजिक विज्ञान में अच्छे नंबर पाए जा सकते हैं। 

70 नंबर के पेपर में इतिहास व भूगोल से 5-5 अंक कुल 10 अंक का मानचित्र कार्य आता है, जिनको लगातार अभ्यास करके आसानी से पूरे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।

रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के सामाजिक विज्ञान आचार्य अनूप सिंह के अनुसार इतिहास में मानचित्र कार्य केवल 'भारत में राष्ट्रवाद' अध्याय से ही पूछे जाएंगे। इसलिए मानचित्र कार्य का अभ्यास केवल इसी अध्याय से करें।

 उन्होंने छात्र-छात्राओं को सलाह दी है कि भूगोल में 'वन एवं वन्य जीव संसाधन' तथा 'जल संसाधन' अध्याय से बोर्ड परीक्षा में प्रश्न नहीं आएंगे। इन पाठ से  केवल मानचित्र संबंधी प्रश्नों की तैयारी करें।


परीक्षा की तैयारी कैसे करें :-

अंक विभाजन 

इकाई               अंक

इतिहास           20 अंक 

नागरिक शास्त्र  15 अंक 

भूगोल             20 अंक 

अर्थशास्त्र        15 अंक


परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

-सामाजिक विज्ञान में चारों भाग में से एक-एक दीर्घउत्तरीय प्रश्न अनिवार्य रूप से करने होते हैं इसलिए इन प्रश्नों के उत्तर लगभग 200 शब्दों में देने का अभ्यास करें।

 -मॉडल प्रश्न-पत्रों को निर्धारित समय के अंदर हल करने का अभ्यास करके अपने अध्यापक से उस पर विचार-विमर्श करें।

 -बहुविकल्पीय व अति लघुत्तरीय प्रश्नों को अच्छे तरीके से तैयार करें, क्योंकि यह अधिकतम अंक प्राप्त करने में सहायक होते हैं।

 -लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर देते समय महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करते चलें।

 -खंड- क व खंड- ख के प्रश्नों को अलग-अलग व एक क्रम से हल करने का प्रयास करें, जिससे परीक्षक को पुस्तिका के निरीक्षण में सुविधा होती है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

अनूप सिंह (शिक्षक रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज राजापुर) ने कहा, 'समय का विभाजन कर लें। जो पूछा जाए वहीं लिखें और अधिक लम्बे उत्तर न लिखें।

 अनावश्यक काट-पीट करने से बचें तथा कॉपी को साफ रखें। तारीखों से जुड़ी घटनाओं को ढंग से अपने दिमाग में बैठा लें।

 इसके अलावा महत्वपूर्ण तारीखों को एक जगह लिखकर चार्ट बना लें और उन्हें अपने कमरे में टांग लें। आते-जाते उन्हें देखते रहें।'


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad