UP TEACHERS RECRUITMENT : जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के एक पद पर 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने भरे फॉर्म, परीक्षा 18 अप्रैल को - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP TEACHERS RECRUITMENT : जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के एक पद पर 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने भरे फॉर्म, परीक्षा 18 अप्रैल को

उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में


शिक्षकों के एक पद पर 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे हैं।

 परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 मार्च तय की थी। 

फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि शुक्रवार थी।

सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों के लिए गुरुवार तक कुल 341704 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भरते हुए फीस जमा की थी। 

शुक्रवार सुबह तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 3,11,828 अभ्यर्थियों ने सहायक अध्यापक, 18461 ने प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक दोनों जबकि 2351 अभ्यर्थियों ने सिर्फ प्रधानाध्यापक पद के लिए आवेदन किया है।

 साफ है कि सहायक अध्यापक के एक पद पर 219 दावेदार हैं। प्रधानाध्यापक के एक पद पर 53 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।   परीक्षा 18 अप्रैल को कराई जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad