लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में
असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई प्रक्रिया पर विवादों की छाया पड़ गई है।
अभ्यर्थी शिक्षा शास्त्र विषय व बीएड के असिस्टेंट प्रोफेसर पद की अर्हता में बदलाव की मांग कर रहे हैं।
वे आयोग के सामने अपनी आपत्ति दाखिल कर चुके हैं। साथ ही शासन से भी शिकायत की गई है।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज के माध्यम से इन पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है।
अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित विज्ञापन संख्या 50 में संशोधन की मांग कर रहे हैं। अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. धीरज पांडेय की तरफ से इस संबंध में आयोग के सचिव को पत्र लिखा गया है।
कई अभ्यर्थियों ने भी आपत्ति दाखिल की है। डॉ. पांडेय ने कहा कि इस विसंगति से शासन को अवगत कराया गया है। जल्द ही उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के समक्ष भी यह मामला उठाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment