यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में दो विषयों के लिए मांगी गई योग्यता पर विवाद, देखें किस बिन्दु पर है आपत्ति - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में दो विषयों के लिए मांगी गई योग्यता पर विवाद, देखें किस बिन्दु पर है आपत्ति

लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में


असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई प्रक्रिया पर विवादों की छाया पड़ गई है। 

अभ्यर्थी शिक्षा शास्त्र विषय व बीएड के असिस्टेंट प्रोफेसर पद की अर्हता में बदलाव की मांग कर रहे हैं। 

वे आयोग के सामने अपनी आपत्ति दाखिल कर चुके हैं। साथ ही शासन से भी शिकायत की गई है। 

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज के माध्यम से इन पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है। 

अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित विज्ञापन संख्या 50 में संशोधन की मांग कर रहे हैं। अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. धीरज पांडेय की तरफ से इस संबंध में आयोग के सचिव को पत्र लिखा गया है। 

कई अभ्यर्थियों ने भी आपत्ति दाखिल की है। डॉ. पांडेय ने कहा कि इस विसंगति से शासन को अवगत कराया गया है। जल्द ही उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के समक्ष भी यह मामला उठाया जाएगा। 

इस बिन्दु पर है आपत्ति
अभ्यर्थियों का कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षाशास्त्र के लिए आवश्यक अर्हता में एमए शिक्षाशास्त्र की जगह एमए शिक्षाशास्त्र-एमएड किया जाना चाहिए। पूर्व में विज्ञापन संख्या 47 के तहत हुई नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से एमएड उपाधि धारक अभ्यर्थियों को भी इस पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया था। इसी तरह असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के लिए शैक्षिक अर्हता में एमएड-एमए शिक्षाशास्त्र के साथ विद्यालय विषय में परास्नातक की उपाधि भी न्यूनतम अर्हता में शामिल है लेकिन विज्ञापन की अनुक्रमणिका में इसका उल्लेख नहीं है। इससे इस विषय की भर्ती प्रक्रिया विवादों में आ गई है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad