MCD, DTC, दिल्ली जल बोर्ड समेत विभिन्न विभागों में 1800 से ज्यादा वैकेंसी, जानें पद, योग्यता समेत खास बातें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

MCD, DTC, दिल्ली जल बोर्ड समेत विभिन्न विभागों में 1800 से ज्यादा वैकेंसी, जानें पद, योग्यता समेत खास बातें

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने दिल्ली सरका


र के विभिन्न विभागों में 1806 वैकेंसी निकाली है। 

जिन पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, उनमें टेक्निकल असिस्टेंट, लेबोरेट्री अटेंडेंट, असिस्टेंट केमिस्ट, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, पर्सनल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट (आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी), असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट ग्रेड-II, स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, कारपेंटर, प्रोग्रामर, टीजीटी, स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी), साइंटिफिक असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं।

 सबसे अधिक वैकेंसी (1126 पद) एमसीडी में स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी) के पद पर निकली है।  

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2021 से शुरू होगी।

 इच्छुक उम्मीदार dsssbonline.nic.in पर जाकर 14 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। 

पद व वैकेंसी का ब्योरा इस प्रकार है - 

dsssb vacancy 1dsssb vacancy 2dsssb vacancy 2dsssb vacancy 2dsssb vacancy 2

एमसीडी में स्पेशल एजुकेटर पदों पर 1126 वैकेंसी के लिए योग्यता
- 12वीं पास एवं रिहेबिलिएशन काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त स्पेशल एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा एवं सीटीईटी सर्टिफिकेट


- आयु सीमा - अधिकतम 30 वर्ष।

आवेदन फीस:
सामान्य वर्ग - 100  रुपये
महिला, एससी, एसटी वर्ग - कोई फीस नहीं


चयन: 
टियर-1 परीक्षा, टियर-2 परीक्षा व स्किल टेस्ट (पद के अनुसार)



DSSSB Recruitment 2021 Notification- योग्यता के लिए क्लिक कर देखें पूरा नोटिफिकेशन।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad