बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 के शासनादेश संख्या 56(1)/68-5-2021 दिनोंक 05 फरवरी-2021 के द्वारा दिये निर्देशो के अनुकम में शिक्षा निदेशक बेसिक) उ0प्र0 लखनऊ के कार्यालय पत्रांक संख्या / 77448-61/2020-21 दिनॉक 06 फरवरी - 2021 के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कक्षा-6 से कक्षा 8 तक के बच्चों हेतु विद्यालय शिक्षण कार्य दिनाक 10 फरवरी-2021 से एवं कक्षा-01 से कक्षा-05 तक के बच्चो के लिए 01 मार्च-2021 से निर्धारित एस०ओoपी०के अनुसार कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए कक्षाओं को पुनः संचालित करने के निर्देश दिये गये थे।
शासन द्वारा 22 मार्च 2021 को देश के विभिन्न राज्यों में कोविड-2019 के संकमण के बढ़ने की स्थिति के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये है तथा कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों में दिनांक 24 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक का होली अवकाश घोषित किया गया है जिसके कारण सभी विद्यालय 31 मार्च 2021 तक बन्द रहेंगे। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कि कार्यालय के पत्रांक संख्या 10956 / 2020-21 दिनॉक 19 मार्च-2021 के द्वारा कक्षा-1 से कक्षा-8 तक की वार्षिक परीक्षा दिनॉक 25-26 मार्च 2021 में आयोजित कराये जाने के निर्देश निर्गत कर दिये गये थे उनको तत्काल प्रभाव से स्थगित करते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में कक्षोन्नति किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।
01 अप्रैल- 2021 से पूर्व की भाँति नये शैक्षिक सत्र का प्रारम्भ किया जायेगा। कक्षोन्नति के पश्चात अप्रैल माह के अन्तिम सप्ताह में विगत कक्षा की दक्षताओं के आधार पर छात्र छात्राओं के पठन-पाठन एवं शिक्षण अधिगम स्तर का मूल्यांकन / परीक्षा का आयोजन कराया जायेगा जिसके लिए पृथक से विस्तृत दिशा-निर्देश प्रेषित किये जायेगें।
उक्त के क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ0प्र0 लखनऊ महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः
अनुपालन जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कराना सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करे उक्त विषय में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नही होगी।
![]() |
No comments:
Post a Comment