स्कूल 30 अप्रैल तक बंद, परिषदीय स्कूलों में कर्मचारियों व शिक्षकों को आना होगा हर दिन स्कूल, आदेश जारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

स्कूल 30 अप्रैल तक बंद, परिषदीय स्कूलों में कर्मचारियों व शिक्षकों को आना होगा हर दिन स्कूल, आदेश जारी

लखनऊ : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बेसिक शिक्षा परिषद


के स्कूल 30 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं, लेकिन शिक्षकों व कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से स्कूल आना होगा।

 परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सोमवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिया। 

बघेल के अनुसार सभी परिषदीय एवं सहायताप्राप्त स्कूल 30 अप्रैल तक विद्यार्थी के लिए बंद रहेंगे। पर स्कूलों में हाउस होल्ड सर्वे, बच्चों के नामांकन, मिड डे मील के अनाज व परिवर्तन राशि का भुगतान, पाठ्यपुस्तक वितरण, शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम, मिशन प्रेरणा और ऑपरेशन कायाकल्प और यू-डायस प्लस की गतिविधियों के लिए शिक्षकों ब शिक्षणेतर कर्मचारियों को स्कूलों में उपस्थित होना होगा।

 उधर, उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने शिक्षकों व कर्मचारियों को हर दिन स्कूल बुलाने के निर्णय का विरोध किया है।

 यादव का कहना है जब सरकार ने सभी सरकारी व निजी दफ्तरों में रोस्टर से 50 फीसदी ही अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाने का आदेश जारी कर दिया है। 

ऐसे में शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को रोजोना स्कूल नहीं बुलाया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad