एक जून से पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान शुरू करेगी यूपी सरकार, 21 दिन में कम हुए 72 फीसदी मरीज - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

एक जून से पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान शुरू करेगी यूपी सरकार, 21 दिन में कम हुए 72 फीसदी मरीज

योगी सरकार एक जून  से राज्य के सभी जिलों में 18 से 44


साल की उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। 

इसके अलावा सभी जिलों में न्यायिक अधिकारियों व मीडिया कर्मियों के लिए एक जून से सभी जिलों में विशेष कैंप लगाकर टीकाकरण  कराया जाएगा।

 यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात लिया। अभी लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज समेत 23 जिलों में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण चल रहा है। जबकि 45 साल से उपर का टीकाकरण पूरे राज्य में चल रहा है। 

रिकार्ड टेस्टिंग के जरिए संक्रमण में गिरावट, 93.2% फीसदी हुई रिकवरी दर

यूपी में रिकार्ड संख्या में टेस्ट कराने व ट्रेसिंग के जरिए  प्रदेश में कोरोना की तीव्रता दिनों-दिन कम होती जा रही है।

 दैनिक नए केस की पुष्टि हो या फिर पॉजिटिविटी दर, लगातार गिरावट जारी है, तो रिकवरी दर बढ़कर 93.2 फीसदी हो गई है। इससे पहले, 30 अप्रैल को 03 लाख 10 हजार 783 कोरोना मरीज थे और रिकवरी रेट 74.1 फीसद था। 

कोरोना काल के इस पीक अवधि से अगर ताजा स्थिति की तुलना करें तो महज 21 दिनों में एक्टिव केस में 72 फीसदी से अधिक की गिरावट हुई और वर्तमान में 94,482 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं।

 जबकि रिकवरी रेट 19.1 फीसदी की बेहतरी के साथ अब 93.2 फीसदी हो गई है। प्रदेश में 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38,055 नए मामले सामने आए थे और तब से मामलों में गिरावट आ रही है। 

वहीं, 21 मई को जबकि प्रदेश में 03 लाख से ज्यादा टेस्टिंग की गई, उसमें मात्र 6,046 कोरोना मरीजों की ही पुष्टि हुई। 


21 दिन में कम हुए 72 फीसदी मरीज

30 अप्रैल को हर 100 सैम्पल में से 14.1 फीसदी सैम्पल पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन अद्यतन स्थिति के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट महज 2.1 फीसद रह गई है।  

अपर मुख्य सचिव सूचना एवं जनसंपर्क नवनीत सहगल ने इस ट्रेंड को उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि 'पिछले तीन सप्ताह में  हफ्ते में राज्य के टीपीआर में लगभग 13 फीसदी की कमी आई है जोकि एक अच्छा संकेत है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad