69000 शिक्षक भर्ती: शिक्षकों के पांच हजार से ज्यादा पद पर भर्ती जल्द - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69000 शिक्षक भर्ती: शिक्षकों के पांच हजार से ज्यादा पद पर भर्ती जल्द

सरकारी प्राइमरी स्कूलों के रिक्त पड़े 5000 से ज्यादा पदों पर


जल्द भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। 

बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि एसटी वर्ग के 1133 पदों को एससी वर्ग से भरा जाए। 

इन पदों को 69 हजार शिक्षक भर्ती की मेरिट सूची से भरा जाएगा। एनआईसी के माध्यम से जल्द ही आवेदन पत्र लिए जाएंगे। 

 इस भर्ती में मेरिट लिस्ट पहले से ही तैयार हैं। इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों से ही कटऑफ जारी करते हुए आवेदन लिए जाएंगे। समय सारिणी बेसिक शिक्षा परिषद जारी करेगा। 

आदेश के मुताबिक, 1133 पदों को एससी अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। 

वहीं यदि विकलांग की तीनों श्रेणियों में कोई पद रिक्त है और उस श्रेणी के अभ्यर्थी नहीं हैं तो दूसरी श्रेणियों से भरा जाएगा।

यदि इनमें से कोई पद अगले दो चयन वर्षों तक रिक्त रह जाएगा तो वह रिक्ति खत्म समझी जाएगी।

 ऐेसे 138 शिक्षामित्र जो भारांक न मिल पाने के कारण चयन से वंचित हैं, उनका प्रस्ताव महानिदेशक शासन को भेजेंगे। 69 हजार शिक्षक भर्ती के ये पद रिक्त रह गए थे। इसकी मार्च के आखिरी हफ्ते में घोषणा की गई है। 

69 हजार शिक्षक भर्ती में दो चरणों में भर्ती हुई थी जिसमें ये पद खाली रह गए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad