UP में शिक्षकों/कर्मचारियों की मृत्यु का मामला: ड्यूटी के समय
संक्रमित होने से हुई शिक्षकों/कर्मचारियों की मृत्यु मामले में सभी डीएम को दिए आवश्यक निर्देश-
प्रदेश में कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस, प्रशासन, नगरीय एवं ग्रामीण स्थानीय प्रशासन सहित सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
इस दौरान अपनी ड्यूटी के समय संक्रमित होने से कुछ कर्मियों की दुःखद मृत्यु भी हुई है।
यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे कर्मियों को तत्काल अनुमन्य अनुग्रह राशि तथा उसके एक आश्रित को नियमानुसार सेवा में रखे जाने की कार्यवाही भी यथाशीघ्र की जानी चाहिए।
यदि इस सम्बन्ध में कार्यवाही विभाग / शासन स्तर पर की जानी है तो इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी अपनी आख्या भी तत्काल सम्बन्धित विभाग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
समस्त विभागों द्वारा भी ऐसे मामलों में तत्काल अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा इसकी सूचना कार्मिक विभाग को भी उपलब्ध करायी जाए।
No comments:
Post a Comment