SBI में 5454 पदों पर भर्ती, यहां से जानिए आवेदन से जुड़ी जरूरी बातें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

SBI में 5454 पदों पर भर्ती, यहां से जानिए आवेदन से जुड़ी जरूरी बातें

देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI ने देश भर में अपनी


शाखाओं में क्लर्क लेवल पर 5454 पदों के लिए भर्ती निकाली हैं। 

अगर आप बैंक की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। 

 इस खबर के ज़रिए आप आवेदन से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

एसबीआई में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो 17 मई 2021 जारी रहेगी। 

योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक साइट http://sbi.co.in/ पर विजिट कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

SBI भर्ती 2021 की जरूरी तारीखें:-

एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत- 27 अप्रैल 2021

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 17 मई 2021

प्रीलिमिनरी एग्जाम- जून 2021

मुख्य परीक्षा- 31 जुलाई, 2021

क्या है आवेदन शुल्क और कैसे जमा करें

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी - 750 रुपये 

एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग - कोई फीस नहीं 

- सबसे पहले bank.sbi/careers , sbi.co.in/careers या ibpsonline.ibps.in/sbijascapr21 पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। उम्मीदवार आवेदन से पहले अपना फोटो, सिग्नेचर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान व हाथ से लिखा डेक्लेयरेशन स्कैन करके रख लें। 

-इसके बाद डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन मोड से फीस का भुगतान करें। 

-किसी तरह की दिक्कत होने पर 022-22820427 पर फोन कर सकते हैं या http://cgrs.ibps.in पर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad