UP Police SI Recruitment 2021: उम्र सीमा के कारण 391 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP Police SI Recruitment 2021: उम्र सीमा के कारण 391 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर,


पीएसी में प्लाटून कमांडर व फायर सर्विस में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 9534 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 391 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया है। 

इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई है। इसमें 9027 पद सब इंस्पेक्टर के हैं। 

बोर्ड के अपर सचिव भर्ती का कहना है कि भर्ती के संबंध में 25 फरवरी 2021 को जारी विज्ञप्ति में टंकण त्रुटि के कारण आयु अर्हता को लेकर गलती हो गई थी, जिसे सात अप्रैल 2021 को नई विज्ञप्ति जारी करके संशोधित किया गया। 

अनारक्षित व आरक्षित वर्ग को मिलाकर कुल 391 अभ्यर्थियों ने पुरानी विज्ञप्ति के आधार पर आवेदन कर दिया था। परीक्षण के बाद इनका आवेदन निरस्त किया गया है।

 इन अभ्यर्थियों की सूची भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क भी वापस लौटाने का फैसला किया है।

बोर्ड के अनुसार पहली विज्ञप्ति में टंकण की त्रुटि से यह प्रकाशित हो गया था-‘भर्ती के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने पहली जुलाई 2021 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 28 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण न की हो।’

 बाद में सात अप्रैल 2021 को इसे संशोधित किया गया। इसके अनुसार-‘भर्ती के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने पहली जुलाई 2021 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 28 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो।’ 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad