UP SCHOOL EDUCATION 2021 : विद्यालय स्तर पर शिक्षक डायरी एवं अन्य पँजिकाएँ नवीन शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रयोग किये जाने सम्बन्धी अनुस्मारक जारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP SCHOOL EDUCATION 2021 : विद्यालय स्तर पर शिक्षक डायरी एवं अन्य पँजिकाएँ नवीन शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रयोग किये जाने सम्बन्धी अनुस्मारक जारी

शासनादेश संख्या 867/68-5-2020 दिनाँक 14 अगस्त 2021 के माध्यम से टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर विद्यालय स्तर पर 13 पंजिकाओं को व्यवहृत एवं अद्यतन किया जाना है। 

तत्सम्बन्धी विद्यालय स्तर पर व्यवहृत की जाने वाली पंजिकाओं का विवरण निम्नवत है-


1. शिक्षक डायरी
2. कार्मिक उपस्थिति पंजिका
3. प्रवेश पंजिका
4. विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका
5. MDM पंजिका
6. निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका
7. स्टॉक पंजिका
8. आय-व्यय एवं चेक इश्यू पंजिका
9. बैठक पंजिका
10. निरीक्षण पंजिका
11. पत्र व्यवहार पंजिका
12. बाल गणना पंजिका
13. पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका

 उक्त पँजिकायें नवीन शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रयोग में लायी जायेंगी।

अतः निर्देशित किया जाता है कि संलग्न निर्देशानुसार  कार्यवाही सुनिश्चित करें ।

आज्ञा से,
 राज्य परियोजना निदेशक 
समग्र शिक्षा ।







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad