UP BASIC EDUCATION 2021 : परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा की अब होगी मॉनिटरिंग, सरल app से होगी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP BASIC EDUCATION 2021 : परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा की अब होगी मॉनिटरिंग, सरल app से होगी

गोरखपुर  : कोरोना संक्रमण काल में बंद चल रहे परिषदीय


विद्यालयों के बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा की अब मॉनिटरिंग होगी। 

जिसके लिए उच्चाधिकारियों ने सरल एप इजाद किया है। इसके माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा की हकीकत परखी जा सकेगी।

 प्रत्येक 15 दिनों में कराई गई पढ़ाई का मूल्यांकन भी किया जाएगा। जिससे समय व संसाधन की बचत के साथ मूल्यांकन से बच्चों में निखार आ सकेगा।

बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए सरल एप का इस्तेमाल करेगा। अभी परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शैक्षिक दक्षता का आकलन हर तीन महीने पर टर्म एग्जाम के माध्यम से कराया जाता था।

 परीक्षा के बाद बच्चों की आंसर शीट इकट्ठा कर ब्लाक संसाधन केंद्र पर भेजी जाती हैं। 

वहां उनका मूल्यांकन होता है। फिर बच्चों के रिजल्ट की डाटा फीडिंग होती है। इन परीक्षाओं के आयोजन में काफी समय लगता है। 

नई व्यवस्था के अंतर्गत हर महीने परीक्षा का आयोजन ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रीडर) शीट के माध्यम से होगा। परीक्षा के बाद परीक्षक कॉपी को सरल एप पर अपलोड करेंगे और तुरंत बच्चों की शैक्षक दक्षता का परिणाम जारी हो सकेगा।

 बच्चों के सीखने समझने के स्तर का मूल्यांकन अब असेसमेंट टेस्ट के जरिए हर 15 दिन में किया जा सके, बेसिक शिक्षा विभाग इसकी योजना बना रहा है।

बच्चों के सीखने की क्षमता के त्वरित मूल्यांकन के लिए शासन ने सरल एप को लांच किया है। 

कोविड से हालात सामान्य होते ही बच्चों का इस विधि से मूल्यांकन होगा। इसके बारे में प्रधानाध्यापकों को जानकारी प्रदान की जा रही है।


विवेक जायसवाल जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad