UP TET 2020: शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की तैयारी पूरी, अब 15 जून से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP TET 2020: शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की तैयारी पूरी, अब 15 जून से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2020 के लिए


ऑनलाइन आवेदन 15 जून के आसपास से शुरू करने की तैयारी है। 

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है। 

अब शासन की मुहर लगते ही नई समय सारिणी के अनुसार आवेदन लिए जाएंगे। हालांकि अभी लिखित परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है। 

ज्ञात हो कि 11 मई को इसका विज्ञापन जारी होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से आवेदन लेने का कार्य रोक दिया गया था।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 मार्च को यूपीटीईटी 2020 के आयोजन की समयसारिणी तय करते हुए शासनादेश जारी किया था। 

इसके लिए 11 मई को विज्ञापन प्रकाशित करने व ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 मई की दोपहर से शुरू होकर अंतिम तारीख एक जून तय थी। 

उस समय जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ा और सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा निरंतर बढ़ाई।

परीक्षा संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र प्रयागराज ने शासन को प्रस्ताव भेजकर यूपीटीईटी 2020 का विज्ञापन जारी नहीं किया था। 

अब परीक्षा संस्था ने यूपीटीईटी के लिए 15 जून के आसपास आवेदन लेने का प्रस्ताव भेजा है। इस पर मुहर लगने के बाद तय समय सारिणी के अनुसार पहले विज्ञापन जारी होगा और फिर आवेदन शुरू होंगे। 

इधर, इंटर की परीक्षाएं भी प्रस्तावित रही हैं, इसको देखते हुए लिखित परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है। शासन के निर्देश पर तारीख तय की जाएगी।

परीक्षा संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का विज्ञापन और आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव भेज चुके हैं। 

ज्ञात हो कि इस परीक्षा के लिए आवेदकों की तादाद करीब दस लाख होने का अनुमान है। एक ही दिन दो स्तर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं होनी हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad