CUCET EXAM 2021 Postponed: यूजीसी ने कोरोना के चलते केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कामन एंट्रेंस टेस्ट टाला - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CUCET EXAM 2021 Postponed: यूजीसी ने कोरोना के चलते केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कामन एंट्रेंस टेस्ट टाला

केंद्रीय यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए ली जाने वाली कॉमन


एंट्रेंस टेस्ट इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा। 

 यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन ने आज यह जानकारी दी । कोरोना महामारी के कारण यह फैसला लिया गया है। 

 कमिशन ने यह भी कहा है कि अगले एकेडमिक सत्र 2022-23 से इसे लागू किया जा सकता है। 

शिक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्रालय को अपने ट्वीट में टैग करते हुए यूजीसी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए केंद्रीय यूनिवर्सिटीज में एडमिशन प्रक्रिया पुराने आधार पर ही किए जाएंगे।


In view of prevailing COVID-19 pandemic, admission process in Central Universities during Acad Session 2021-22, may continue as per past practice.

Central Universities Common Entrance Test (CUCET) may be implemented from Acad Session 2022-23. @dpradhanbjp @EduMinOfIndia @PIBHRD


आपको बता दें कि सभी सेंट्रल और राज्य सरकार की यूनिवर्सिटीज के यूजी, पीजी, रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है। 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दिसंबर 2020 में नई शिक्षा नीति के तहत इसे लेने का प्रस्ताव लाया था।

 इसके लिए सात सदस्यों की एक समिति भी बनाई गई थी। हालांकि इसके पेपर का पैटर्न अभी भी घोषित नहीं किया गया है। 

UGC INDIA

@ugc_ind

In view of prevailing COVID-19 pandemic, admission process in Central Universities during Acad Session 2021-22, may continue as per past practice. Central Universities Common Entrance Test (CUCET) may be implemented from Acad Session 2022-23. @dpradhanbjp @EduMinOfIndia @PIBHRD


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad