PET (समूह ग) Exam 2021: जानिए PET पास करने के बाद युवाओं को किन भर्तियों और पदों में आवेदन का मिलेगा मौका - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

PET (समूह ग) Exam 2021: जानिए PET पास करने के बाद युवाओं को किन भर्तियों और पदों में आवेदन का मिलेगा मौका

क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन


कमीशन (UPSSSC) किन-किन सरकारी विभाग की किस तरह भी की भर्ती सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होता है। 

अगर नहीं तो आज हम आपको यूपीएसएसएससी द्वारा सरकारी नौकरी के लिए राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली भर्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

 आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हर साल ग्रुप-बी और सी पदों के लिए परीक्षाएं कराता है। इस निकाय का गठन साल 1988 में किया गया था। 

हाल ही में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अब से ग्रुप-बी व सी पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) की शुरुआत की है।

 आइए जानते हैं कि जो अभ्यर्थी पीईटी परीक्षा में पूर्ण रूप से सफल हो जाएंगे उन्हें UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली किन भर्तियों में सीधे आवेदन कर पाएंगे।

PET के बाद किन भर्तियों के खुलेंगे रास्ते 

राज्य में पहली बार हो रहे PET में सफल होने वाले युवा इन भर्तियों के लिए आवेदन कर पाएंगे। 

1-यूपी सहायक सांख्यिकी अधिकारी 

2-यूपी राजस्व व चकबंदी लेखपाल 

3-ग्राम विकास अधिकारी 

4-जूनियर असिस्टेंट एग्जाम-टॉप क्लास 

5-कंडक्टर परीक्षा 

6- स्टेनोग्राफर एग्जामीनेशन 

7-क्लर्क 

8- फॉरेस्ट गार्ड 

 9-सरकारी फार्मासिस्ट 

10-रेवेन्यू इंस्पेक्टर 

11-जूनियर इंजीनियर 

12-सरकारी टयूबेल ऑपरेटर 

13-सरकारी कंप्यूटर ऑपरेटर 

14-सरकारी क्रेन ऑपरेटर 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad