मानव सम्पदा पोर्टल पर पे-रोल माड्यूल के माध्यम से जुलाई, 2021 की वेतन वृद्धि लगाये जाने के सम्बन्ध में।
कार्यालय के पत्रांक, लेखा / 780/2021-22 दिनांक 17.08.2021 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके माध्यम से माह जुलाई 2021 के वेतन में परिषदीय शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को बार्षिक वेतन वृद्धि का कार्य मानव सम्पदा पोर्टल पर पे रोल माड्यूल के माध्यम से पूर्ण शुद्धता एवं गुणवत्ता से कराने हेतु पात्र शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की वेतन वृद्धि अपनी यूजर आई०डी० से इनक्रीमेन्ट एक्टीविटी विकल्प पर पे-रोल माड्यूल में फीड कराने तथा हस्ताक्षरयुक्त सूची अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को भी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु आज दिनांक 28.07.2021 तक किसी भी विकास खण्ड (अमरिया को छोड़कर) द्वारा इनक्रीमेन्ट एक्टीविटी पूर्ण करने की सूचना / सूची तथा नियमित वेतन इनपुट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्राप्त नहीं कराया गया है।
यह स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है जिसके कारण जनपद के शिक्षकों को माह जुलाई 2021 के वेतन भुगतान में अनावश्यक विलम्ब हो गया है।
अतः आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि उक्त के क्रम में पात्र शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की वेतन वृद्धि अपनी यूजर आई0डी0 से इनक्रीमेन्ट एक्टीविटी विकल्प पर पे-रोल माड्यूल में फीड करातें हुये तथा हस्ताक्षरयुक्त सूचना/सूची अयोहस्ताक्षरी कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
अन्यथा की स्थिति में वेतन भुगतान में विलम्ब के लिये आप स्वयं उत्तरदायी होगें।
देखें आदेश-
![]() |
No comments:
Post a Comment