RRC Group D Exam 2021 : रेलवे ग्रुप डी भर्ती का PET दो चरणों में, वजन उठाने में सफल हुए तभी मिलेगा दौड़ने का मौका - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

RRC Group D Exam 2021 : रेलवे ग्रुप डी भर्ती का PET दो चरणों में, वजन उठाने में सफल हुए तभी मिलेगा दौड़ने का मौका

RRC रेलवे ग्रुप डी भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार


शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के दो चरण में होंगे। 

पहले चरण में पास होने वाला अभ्यर्थी ही दूसरे चरण में जाएगा। पहले चरण में उम्मीदवार को एक तय वजन को एक निश्चित दूर तक लेकर जाना होगा।

 इसमें सफल उम्मीदवारों को ही अगले चरण (दौड़) में भेजा जाएगा। वजन उठाने वाले टेस्ट के कुछ देरी के बाद ही दौड़ वाला टेस्ट होगा।

 दोनों टेस्ट के बीच उचित रिकवरी गैप होगा। वजन उठाने वाले टेस्ट में परीक्षार्थियों को कमर की ऊंचाई वाले एक बेंच/प्लेटफॉर्म से एक रेत का कट्टा या बोरी उठानी होगी और उसे उठाकर तय दूरी तक ले जाना होगा।

 परीक्षार्थी रेत की बोरी को कैसे भी पकड़ सकता है, लेकिन उसे लक्ष्य तक पहुंचने से पहले जमीन पर नहीं रख सकता। यानी बोरी जमीन पर टच नहीं होनी चाहिए।

- अब वजन उठाकर चलने की परीक्षा पहले होगी।

- इसमें पास अभ्यर्थी ही दौड़ परीक्षा में शामिल होंगे।

जानें RRC Group D PET के बारे में

रेलवे ग्रुप डी सीबीटी में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें पीईटी परीक्षा में बुलाया जाएगा। 

महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए पीईटी की शर्तें-

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए 

- एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।

- 4 मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। 

महिला उम्मीदवारों के लिए 

- एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।

- 5 मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। 

अभ्यर्थियों को पहले चक्र में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। इस चक्र में पास अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा रेलवे की ओर से आयोजित की जाएगी। 

इस परीक्षा में अभी तक पहले दौड़ फिर वजन उठाने की परीक्षा कराई जाती थी। संयुक्त रूप से परिणाम घोषित किया जाता था। 

RRC Group D भर्ती की अन्य जरूरी बातें (RRC-01/2019)

- मार्च, अप्रैल, 2019 में यह भर्ती निकाली गई थी।

- कुल 1,03,769 भर्तियां निकाली गई हैं। 

- 10वीं पास या आईटीआई पास की योग्यता। 

- जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad