SSC GD Constable Notification 2021 : अब 10 जुलाई से पहले जारी हो सकता है एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

SSC GD Constable Notification 2021 : अब 10 जुलाई से पहले जारी हो सकता है एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की स्थगित परीक्षाओं का


कार्यक्रम जारी होने के साथ नई भर्ती शुरू होने की उम्मीद भी जग गई है।

 सूत्रों के अनुसार 10 जुलाई से पहले केंद्रीय सुरक्षा बलों (सीएपीएफ) की कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन के इंतजार के बीच उम्मीदवार इसकी आयु सीमा बढ़ाने की मांग करने लगे हैं।

 उम्मीदवारों का कहना है कि नोटिफिकेशन मार्च में जारी होने वाला था। लेकिन इसके बाद तीन महीनों के दौरान इसे दो बार स्थगित किया जा चुका है।

 इस अवधि में हजारों उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी आयु अधिकतम सीमा 23 वर्ष को पार कर गई है। 

अब इन उम्मीदवारों को चिंता है कि वह एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के योग्य होंगे या नहीं। और इसके अलावा कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले सालों की जीडी कांस्टेबल भर्ती के रिजल्ट बहुत देरी से जारी हुए हैं।

 ऐसे में उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए। सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवार नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं, वहीं वह आयु सीमा बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं।

एसएससी ने कोरोना के कारण अपनी स्थगित परीक्षाएं जुलाई और अगस्त में कराएगा। 

आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती 2019 का पेपर टू 26 जुलाई को कराने का निर्णय लिया है। 

8 मई को प्रस्तावित यह परीक्षा आयोग ने कोरोना की दूसरी लहर के कारण टाल दी थी।

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2020 टियर-वन 13 से 24 अगस्त तक कराने का निर्णय लिया गया है।

 पहले यह परीक्षा 29 मई से 7 जून तक प्रस्तावित थी, लेकिन आयोग ने पांच मई को इसे स्थगित कर दिया था।

 कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2020 टियर-1 के अवशेष अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा 4 से 12 अगस्त तक होगी।

SSC GD Constable Notification 2021

पिछली बार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के तहत 55000 भर्तियां निकाली गई थी। 

10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

इस बार भी 10वीं पास योग्यता रखी जा सकती है। आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तय की जा सकती है। एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन:

सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 

लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad