TEACHERS JOB 2021 : प्राथमिक शिक्षकों के 94 हजार पदों के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

TEACHERS JOB 2021 : प्राथमिक शिक्षकों के 94 हजार पदों के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग

पटना : राज्य में तकरीबन 94 हजार प्रारंभिक शिक्षक पदों पर


नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सोमवार से आरंभ हो गई। वैसी नियोजन इकाइयों में जहां दिव्यांगों के आवेदन नहीं आए हैं, उनमें 12 जुलाई तक यह काउंसिलंग चलेगी।

 पहले दिन नगर निकाय नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग हुई। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि पहले दिन राज्यभर की 71 नगर निकाय नियोजन इकाइयों में हुई काउंसिलिंग में 390 पदों के विरुद्ध 258 अभ्यर्थी मध्य विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए चयनित किये गए।

गौरतलब है कि 23 जून को ही शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षकों की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया था। 29 जून को फिर इसमें संशोधन किया गया।

 नियोजन कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को नगर निकाय नियोजन इकाइयों में पहली से पांचवीं के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सभी जिलों के जिला मुख्यालयों में आयोजित होगी।

 सोमवार को भी मध्य विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला मुख्यालयों में ही हुई। शिक्षा विभाग और स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से सभी काउंसिलिंग केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।

 भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती हुई थी। बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक था। सभी केन्द्रों में संबंधित जिलों के डीईओ ने मुआयना किया। शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की है।

 जिलों से कंट्रोल रूम में प्राथमिक निदेशालय में कई बिंदुओं पर मार्गदर्शन के लिए न सिर्फ फोन आए बल्कि समस्या का समाधान भी किया गया।

पहले ही दिन 132 पद रह गये रिक्त

नगर निकाय नियोजन इकाइयों में मध्य विद्यालय (छठी से आठवीं) के 390 शिक्षक पदों पर हुई काउंसिलिंग में सिर्फ 258 शिक्षक अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए और 132 पद रिक्त रह गए।

 अकेले पटना में 22 पद खाली रह गए जबकि 35 पदों में से सिर्फ 13 का ही चयन किया जा सका।

 कटिहार में 24, नालंदा में 22, सहरसा में 19, रोहतास में 14 अभ्यर्थी चयनित किये गये। नौ जिले ऐसे थे जहां एक भी शिक्षक अभ्यर्थी काउंसिलिंग के उपरांत चयनित नहीं हुए हैं। 

इनमें भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गोपालगंज, जहानाबाद, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शेखपुरा शामिल हैं।

 काउंसिलिंग के बाद भी जहां रिक्ति रह गई उनमें वैशाली में 11 पद, सीतामढ़ी में 11, सहरसा में 15, नवादा में 5, खगड़िया में आठ, पूर्वी चंपारण में 6, औरंगाबाद में 6 शिक्षक पद मुख्य हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad