UP के इंटर कॉलेजों को जल्द मिलेंगे 2667 सहायक अध्यापक और 179 प्रवक्ता, जानें तैनाती की पूरी प्रक्रिया - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP के इंटर कॉलेजों को जल्द मिलेंगे 2667 सहायक अध्यापक और 179 प्रवक्ता, जानें तैनाती की पूरी प्रक्रिया

राजकीय इंटर कॉलेजों को जल्द ही 2667 सहायक अध्यापक व


179 प्रवक्ता और मिलेंगे। ये नवनियुक्त प्रवक्ता व सहायक अध्यापक अपनी  तैनाती के लिए 29 जुलाई से चार अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन (https://seceduonlineposting.up.gov.in) कर सकेंगे। तैनाती ऑनलाइन की जाएगी। 

तैनाती का आदेश भी ऑनलाइन जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा है कि अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम में इच्छित स्कूलों का विकल्प भरना होगा।

 इसके लिए लोक सेवा आयोग का अनुक्रमांक / हाईस्कूल परीक्षा का अनुक्रमांक, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया जाएगा। 

आवेदन पत्र किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन व तैनाती सूचना नवनियुक्त प्रवक्ताओं के ई-मेल व फोन नंबर पर उपलब्ध कराई जाएगी।

 किसी अभ्यर्थी द्वारा उक्त  आनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में वरीयता क्रम में विकल्प न प्रस्तुत करने की दशा में विभाग द्वारा नियमानुसार पदस्थापन किया जाएगा। इसमें विभाग का निर्णय अन्तिम होगा। 

2667 सहायक अध्यापकों व 179 प्रवक्ताओं को मिलेगी तैनाती

लोक सेवा आयोग ने 110 पुरुष व 69 महिला प्रवक्ताओं का अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, उर्दू, गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, संस्कृत, हिन्दी, गणित व भूगोल विषयों के लिए चयन किया है।

 1261 पुरुष व 1406 महिला सहायक अध्यापकों का चयन कृषि, कला, जीव विज्ञान, वाणिज्य, अंग्रेजी, गणित, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, विज्ञान, उर्दू, गृह विज्ञान एवं संगीत विषय में हुआ है। 

इन्हें दी जाएगी वरीयता

1- प्रथम वरीयता दिव्यांग श्रेणी में चयनित 

2- विवाहित महिला अभ्यर्थियों को जिनका बच्चा ऑटिस्टिक या 40 फीसदी दिव्यांग 

3- पति/पत्नी भारतीय सेना/वायु सेना/नौ सेना या केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों में हो

4- विधवा महिला/विधुर पुरुष अभ्यर्थियों या एकल अभिभावक 

5- पति/पत्नी बेसिक, माध्यमिक या उच्च शिक्षा के तहत सरकारी या एडेड स्कूल, विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों या राजकीय/ अर्द्धशासकीय सेवा में हों  

हेल्पलाइन- 6387219859 पर सुबह 10.00 से शाम 05.00 बजे तक कॉल या व्हाट्सएप ्र

ई-मेल: seceduonlineposting@gmail.com 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad