UP B.Ed. Exam 2021: बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान, जाने कितनी हैं यूपी में बीएड की सीटें और आपका कितने अभ्यर्थियों से होगा मुकाबला - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP B.Ed. Exam 2021: बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान, जाने कितनी हैं यूपी में बीएड की सीटें और आपका कितने अभ्यर्थियों से होगा मुकाबला

उत्तर प्रदेश में राज्य विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा


संचालित किए जाने वाले दो वर्षीय B.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

 लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन 30 जुलाई 2021 को किया जाएगा।

 गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजनकर्ता लखनऊ यूनिवर्सिटी है। 

इसके अलावा अगर आप किसी भी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तो आपको अभी सफलता के फ्री कोर्स को ज्वॉइन करना चाहिए।

30 जुलाई को होगा परीक्षा का आयोजन :

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए बताया है कि इस परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा। 

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा और यह राज्य के 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। 

इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लगभग 10 दिन पूर्व से जारी किया जा सकता है। 

अभ्यर्थियों को परीक्षा तथा एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारियों के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

इतने सीटों के लिए शामिल होंगे लगभग 6 लाख अभ्यर्थी :

उत्तर प्रदेश में राज्य विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा संचालित किये जाने वाले BED कोर्स में इस वक्त लगभग 2.25 लाख सीटें उपलब्ध हैं, तो वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी ने नोटिस में यह बताया है कि इस परीक्षा में 5,91,305 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

 इस हिसाब से देखा जाए तो राज्य में तकरीबन 2.25 लाख BED की सीटों के लिए 5,91,305 अभ्यर्थी आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। 

दो बार बदली जा चुकी है परीक्षा की तारीख :

अभी तक इस परीक्षा के कार्यक्रम को दो बार स्थगित किया जा चुका है। 

दरअसल इस परीक्षा के लिए सबसे पहले 19 मई 2021 की तारीख निर्धारित की गई थी , लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे फिर 18 जुलाई को निर्धारित किया गया।

 हालांकि एक बार फिर से परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाकर 30 जुलाई को परीक्षा करवाने का ऐलान किया गया है।

इस पैटर्न पर होगी परीक्षा :

इस परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं और इन दोनों का आयोजन एक ही दिन किया जाएगा।

 पेपर 1 में जनरल नॉलेज और लैंग्वेज से प्रश्न शामिल होंगे ,जबकि पेपर 2 में जनरल एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

 प्रत्येक पेपर में 200 अंकों के लिए कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इनको हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad