UP PET 2021: क्या होगा PET का कटऑफ और कितने नंबरों से होंगे क्वालीफाई, जानिए कंप्लीट डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP PET 2021: क्या होगा PET का कटऑफ और कितने नंबरों से होंगे क्वालीफाई, जानिए कंप्लीट डिटेल्स

उत्तर प्रदेश  में पहली बार हो रहे यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस


सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) के प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के लिए 21 लाख आवेदन हुए हैं। 

इसकी आवेदन प्रक्रिया हाल ही में समाप्त हुई थी और अब अभ्यर्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। 

अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया है और पहली बार रही इस परीक्षा में पासिंग मार्क्स और कटऑफ को लेकर कन्फ्यूजन में हैं तो ये आर्टिकल आपके कन्फ्यूजन दूर कर देगा।

पहली बार ही PET के लिए हुए बंपर आवेदन

उत्तर प्रदेश में अब ग्रुप B और ग्रुप C की नौकरी में आवेदन के लिए UPSSSC (PET) परीक्षा में उतीर्ण होना जरूरी है। 

कई महत्वपूर्ण पदों के लिए इस परीक्षा को पास करने की अनिवार्यता को देखते हुए PETस 2021 के लिए भारी संख्या में युवाओं ने आवेदन किए हैं। 

इन पदों के लिए इतनी संख्या में आवेदन को देखते हुए कई अभ्यर्थियों के मन मे यह सवाल उठ रहा है कि इस परीक्षा में कट-ऑफ क्या होगा और इसे किन आधारों पर निर्धारित किया जाएगा। 

UPSSSC PET 2021 का कट ऑफ इन बिंदुओं पर करेगा निर्भर

आवेदकों की संख्या : यदि आवेदकों की संख्या अधिक है, तो कट-ऑफ भी अधिक होगा।

कुल रिक्तियां : रिक्तियां जितनी अधिक होंगी, कट-ऑफ उतना ही कम होगा। इसलिए कट-ऑफ सीधे कुल रिक्तियों पर निर्भर करता है।

मैक्सिमम मार्क्स सिक्योर्ड : एक अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा में प्राप्त अधिकतम अंक भी उस वर्ष के कट-ऑफ को प्रभावित करते हैं।

UPSSSC PET 2021 के लिए अनुमानित कट-ऑफ:

इस परीक्षा के लिए करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। क्योंकि ये परीक्षा राज्य में सभी नौकरियों के लिए अनिवार्य है तो उम्मीद है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी पास होंगे। 

इस वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस परीक्षा में कट-ऑफ 67 से 75 नंबर के बीच रह सकता है।

परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां:

इस परीक्षा में कुल 100 मार्क्स के 100 प्रश्न आएंगे तथा इनको हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा।

 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad