UPSSSC Recruitment Exam 2021 : समूह ग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए पाठ्यक्रम जारी, अंग्रेजी अनिवार्य - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UPSSSC Recruitment Exam 2021 : समूह ग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए पाठ्यक्रम जारी, अंग्रेजी अनिवार्य

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा


(पेट)-2021 आगामी 20 अगस्त को कराएगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग के परीक्षा कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है।

 इसके साथ ही आयोग ने परीक्षा का पाठ्यक्रम जरी कर दिया है जिसमें अंग्रेजी अनिवार्य विषय के रूप में रखी गई है।

 दो घंटे की यह परीक्षा प्रदेश में करीब 3000 केंद्रों पर दो पालियों में होगी।

 इसके बाद समूह ‘ग’ के 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा अक्तूबर में आयोजित की जाएगी।

आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में 20,73,540 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

 परीक्षा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाएगा। इसके आधार पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ जल्द ही वर्चुअल बैठक की जाएगी और परीक्षा संबंधी तैयारियों के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। 

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहले 19 अगस्त को परीक्षा कराने की तारीख घोषित की थी लेकिन इस दिन मोहर्रम होने की वजह से इसे अब 20 अगस्त को कराया जा रहा है।

 प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का परिणाम सितंबर में घोषित किया जाएगा।

पाठ्यक्रम जारी, अंग्रेजी अनिवार्य

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए पेट का पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है।

 पहली बार समूह-ग के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी को अनिवार्य किया गया है।

 परीक्षा 100 अंकों की होगी। गलत सवाल पर निगेटिव मार्किंग होगी। 

भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी व तर्क एवं तर्कशक्ति से जुड़े पांच-पांच अंक के सवाल होंगे। 

सामयिकी, सामान्य जागरूकता, हिन्दी, ग्राफ की व्याख्या, तालिका की व्याख्या से जुड़े 10-10 अंक के सवाल होंगे।

महत्वपूर्ण पदों का ब्योरा

लेखपाल ------------7882

लिपिक ------------8555

लेखा परीक्षक------------1303

ग्राम्य विकास------------1658

परिवार कल्याण------------9222

बाल विकास पुष्टाहार------------3448

नगर निकाय --------------383


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad