कल्‍याण सिंह का निधन : यूपी में आज सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्‍कूल व दफ्तर - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

कल्‍याण सिंह का निधन : यूपी में आज सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्‍कूल व दफ्तर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता कल्याण


सिंह का 89 वर्षीय में कल निधन हो गया। वह बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

 उनका अंतिम संस्कार कल यानि सोमवार (23 अगस्त) को अलीगढ़ के नरौरा में गंगा तट पर किया जाएगा। इसके चलते कल यूपी में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 

यूपी सरकार ने शनिवार को कल्‍याण सिंह के निधन पर शोक जताते हुए प्रदेश में तीन दिनों के राजकीय शोक और कल सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की थी।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी में तीन दिन के राजकीय शोक के साथ ही पार्टी की ओर से भी किसी कार्यक्रम का आयोजन इन तीन दिनों में नहीं आयोजित किया जाएगा।

 यूपी में कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है, जिस दौरान सभी कार्यालयों, स्‍कूलों में अवकाश रहेगा।

 इसकी घोषणा उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से की गई है, जिसके मद्देनजर सोमवार को प्रदेश में सभी स्‍कूल व अन्‍य दफ्तर बंद रहेंगे।

राजस्‍थान में दो दिनों का राजकीय शोक

दिवांगत कल्याण सिंह राजस्‍थान के राज्‍यपाल भी रहे हैं। कांग्रेस शासित राजस्‍थान में भी सरकार ने बीजेपी के दिग्‍गज नेता व यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री व राजस्‍थान के राज्‍यपाल रहे कल्‍याण सिंह के निधन पर दो दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्‍त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

 इससे पहले राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की अध्‍यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य के पूर्व राज्यपाल के निधन पर गहरा दुख जताय गया और शोक प्रस्ताव पारित किया गया।

1 comment:

Post Top Ad