पंचायत सहायक भर्ती: इस जिले में दस सितंबर तक आ घोषित हो जाएगा रिजल्ट, जानें कब मिलेगा नियुक्ति पत्र - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

पंचायत सहायक भर्ती: इस जिले में दस सितंबर तक आ घोषित हो जाएगा रिजल्ट, जानें कब मिलेगा नियुक्ति पत्र

मुरादाबाद जिले में दस सितंबर के बाद 643 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायक काम करने लगेंगे।


दस सितंबर से पहले ग्राम पंचायत स्तर पर सहायक भर्ती की सभी प्रक्रिया पूरी की जानी है। 

इसके बाद पंचायत भवन में खुलने वाले इस सेंटर पर ग्रामीण पहुंचकर सरकार की चल रही सभी 29 योजनाओं का अपनी जरूरत के हिसाब से आवेदन कर पाएंगे।

गांव-गांव डिजिटल इंडिया को पहुंचाने के लिए सरकार नित नई कोशिशें कर रही है।

 इसी को लेकर सरकार ने पंचायत सहायक की भर्ती की है जिसकी मदद से गांव गांव जनसेवा केंद्र वाली 29 सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलने लगेंगी। इस व्यवस्था के बाद ग्रामीणों को घर बैठे सभी सुविधाएं मिल पाएंगी।

 मुरादाबाद के जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ग्राम पंचायत सहायक के चयन के फार्म ग्राम पंचायत वार एकत्र हो गए है। ग्राम पंचायत पर आए आवेदन में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक वाले का ही चयन होगा।

 दस सितंबर तक सभी ग्राम पंचायत सहायक को नियुक्ति पद दे दिया जाएगा,जिसके बाद सभी ग्राम पंचायत में नई व्यवस्था काम करने लगेगी।

ग्राम पंचायतों में होगा यह काम: 

इसमें ग्रामीण आधार कार्ड बनाने से लेकर राशन कार्ड,पेंशन,मृत्यु प्र्रमाण पत्र सब कुछ आन लाइन आवेदन कर पाएंगे। 

मुरादाबाद के जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सरकार की 29 योजनाओं में 27 सेवाएं निशुल्क है,सिर्फ परिवार रजिस्टर बनाने और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पांच रुपए शुल्क जमा करना होगा।

 इस व्यवस्था के बाद गांव वालों को इन कामों के लिए जनसुविधा केंद्र व शहर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। ग्राम पंचायत सहायक के चयन के फार्म ग्राम पंचायत वार एकत्र हो गए है। 

ग्राम पंचायत पर आए आवेदन में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक वाले का ही चयन होगा। 

दस सितंबर तक सभी ग्राम पंचायत सहायक को नियुक्ति पद दे दिया जाएगा,जिसके बाद सभी ग्राम पंचायत में नई व्यवस्था काम करने लगेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad