केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पैरामेटिकल स्टाफ में
बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में सीएपीएफ के रिटायर्ड और सशस्त्र सेनाओं के पूर्व कर्मी (पुरुष व महिला) हिस्सा ले सकते हैं।
62 वर्ष तक के सीएपीएफ, असम राइफल (एआर) व सशस्त्र सेनाओं के रिटायर कर्मियों को सीएपीएफ व एआर में पैरा मेडिकल कैडर ड्यूटी में लगाया जाएगा।
एक भर्ती एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर होगी।
इंटरव्यू 13 सितंबर से 15 सितंबर तक होंगे। इसके जरिए CRPF, ITBP, SSB, AR व BSF के 2439 पदों को भरा जाएगा। ये रहा इंटरव्यू शेड्यूल-
![]() |
इंटरव्यू शेड्यूल |
उम्मीदवार इंटरव्यू के दौरान अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट और उनकी फोटोकॉपी साथ लाएं।
डॉक्मेंट्स में रिटायरमेंट सर्टिफिकेट/पीपीओ, डिग्री, जन्मतिथि का प्रमाणपत्र व अनुभव सर्टिफिकेट आदि साथ लेकर आएं।
एप्लीकेशन फॉर्म के साथ तीन फोटो भी लाएं। मेडिकल च्वॉइनिंग के समय होगा।
पूरा आवेदन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment