CTET और UPTET के लिए जल्द ही जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें इन परीक्षाओं में सफल होने के लिए कितना चाहिए स्कोर - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CTET और UPTET के लिए जल्द ही जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें इन परीक्षाओं में सफल होने के लिए कितना चाहिए स्कोर

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) और उत्तर प्रदेश शिक्षक


पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए अभ्यर्थी काफी समय से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं मिलने से वे काफी परेशान हैं।

 गौरतलब है कि CTET का आयोजन साल में 2 बार किया जाता है और UPTET का आयोजन साल में एक बार किया जाता है।

 इन दोनों पात्रता परीक्षाओं में हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं और अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार करते हैं।

कब तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन :

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CTET के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगस्त माह के आखिर तक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

 UPTET के लिए भी उत्तरप्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

 अभ्यर्थियों को इन पात्रता परीक्षाओं के नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी के लिए संबंधित बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

कितना स्कोर करने पर आप हो सकेंगे सफल :

CTET तथा UPTET दोनों परीक्षाओं में दो पेपर का आयोजन होता है। 

इनमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को पेपर 1 तो वहीं कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक को पढ़ाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को इनका पेपर 2 देना होता है। 

CTET और UPTET दोनों परीक्षाओं के दोनों पेपर्स में कुल 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

 CTET तथा UPTET के किसी भी पेपर में शामिल होने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कट ऑफ स्कोर के रूप में 60 प्रतिशत यानी 90 अंक लाना होता है। 

आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत यानी 82.5 अंक लाना होता है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad