प्रारंभिक शिक्षा विभाग में लेवल-1 और 2 के 8000 अध्यापक समेत 10000 पद सृजित: बीडी कल्ला - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में लेवल-1 और 2 के 8000 अध्यापक समेत 10000 पद सृजित: बीडी कल्ला

 शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा


स्टाफिंग पुनर्निर्धारण 2021 को लांच किया। डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा में विद्यालयों में हुई अभूतपूर्व नामांकन वृद्धि के अनुसार शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु स्टाफिंग पैटर्न का पुनर्निर्धारण कर विद्यालय वार पद आवंटित किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन हुई इस प्रक्रिया में विभाग में 10,000 से अधिक पद सृजित हुए हैं जिनमें लगभग 8000 लेवल वन और टू अध्यापक के पद, 124 वरिष्ठ अध्यापक के पद तथा 2232 शारीरिक शिक्षक के पद सम्मिलित हैं। 

डॉ. कल्ला ने बताया की पुराने दिशा-निर्देशों में संशोधन कर तृतीय भाषा पढ़ने के इच्छुक 10 से अधिक विद्यार्थी होने पर विद्यालय में तृतीय भाषा के शिक्षक का अतिरिक्त पद आवंटित किया गया है। 

साथ ही पुराने प्रावधान को बदलकर 120 की जगह 105 नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद आवंटित किया गया है। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad