बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने अखिलेश यादव को सौंपा ज्ञापन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने अखिलेश यादव को सौंपा ज्ञापन

 गरौठा : उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों


ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव से मिलकर मांगों से संबंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि समायोजन के पहले जिन शिक्षा मित्रों ने यूपी टेट पास कर लिया था, उनको सरकार आने पर बहाल किया जाए।

 ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व में रद्द किए गए समायोजन के पहले लगभग 34 हजार शिक्षा मित्रों ने यूपी टेट व सी टेट पास कर ली थी।

 जो एनसीटीई के मानक को पूरा करते थे, लेकिन उनको सरकार ने सहायक अध्यापक पद से रद्द कर शिक्षा मित्र बना दिया है। इसके कारण प्रदेश के हजारों शिक्षा मित्र आत्महत्या करने को मजबूर हैं। कई शिक्षा मित्र तो आत्महत्या कर चुके हैं। 

जिनके परिवारों के सम्मुख विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो गई हैं।शिक्षा मित्रों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव से शिक्षा मित्रों की उत्तराखंड राज्य जैसा सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किए जाने, नॉन टेट सीटें, शिक्षा मित्रों को सामान्य वेतन के पर बारह माह का प्रशिक्षिक वेतनमान किए जाने मांग की है।

 इस दौरान जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह यादव, चन्द्र प्रकाश झा, मुकेश कुमार वर्मा, राजेश सिंह वैश्य, कृष्ण कुमार गुप्ता, इन्द्रपाल सिंह यादव आदि शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad