शिक्षकों के ब्लॉक स्तर पर शीघ्र होंगे तबादले, लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

शिक्षकों के ब्लॉक स्तर पर शीघ्र होंगे तबादले, लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करें

 सचिव वेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि


परिषदीय विद्यालयों के व्लाक स्तर पर शिक्षकों के तवादले शीघ्र होंगे क्योंकि पिछले पांच वर्ष से शिक्षक-शिक्षिकाओं के तवादले नही हुए है।

 उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के परीक्षा की तिथि घोषित हो गयी है।

वेसिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह वघेल सोमवार को परिषद स्थित कार्यालय में लंवित मामलों की फाइलें मंगाकर कार्यो की जिलेवार समीक्षा की।

 विना ठोस कारण के कार्यों को लटकाने वाले कर्मचारियों को बुलाकर कारण पूछा और उचित जवाव न मिलने पर जमकर फटकार लगायी। उन्होंने लंवित फाइलों को जिलों से फौरन वार्ता करके त्वरित निपटाने के निर्देश तो दिए ही, मानीटरिंग के लिए दूसरे कर्मचारी को भी साथ में लगा दिया। श्री बघेल इलाहावाद हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए यहां आये हुए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad