UP में Bus Conductor, Driver Operator, ड्राइवर ऑपरेटर, लिपिक संवर्ग, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रधान प्रबंधक जैसे पदो पर भर्तीया - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP में Bus Conductor, Driver Operator, ड्राइवर ऑपरेटर, लिपिक संवर्ग, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रधान प्रबंधक जैसे पदो पर भर्तीया

 UPSRTC Bharti : उत्तर प्रदेश राज्य एवं परिवहन विभाग के द्वारा भर्तीया आयोजित की जाने वाली है, ऐसे मे (UPSRTC


Bharti 2022) के अंतर्गत जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य के अन्तर्गत आते है, और सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो उनके लिए UP Bus Conductor, Driver Operator, ड्राइवर ऑपरेटर, लिपिक संवर्ग, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रधान प्रबंधक जैसे पदो पर भर्तीया पिछली साल से जारी की जाने वाली थी ऐसे में उपलब्ध भर्ती को लेकर कुछ जरुरी अपडेट प्रस्तुत कर रहे है, दि गई जानकारी को नीचे ध्यानपूर्वक पढे ।

उत्तर प्रदेश बस कंडक्टर, ड्राइवर, आपरेटर, लिपिक संवर्ग, शेत्रीय प्रबंधक, प्रधान प्रबंधक के अन्तर्गत 21700+ पदो पर भर्ती जारी होने वाली है, ऐसे में पिछले वर्ष मे बडी संख्या में इसमे भर्तीया जारी होने वाली थी, ऐसे में उपलब्ध भर्ती को वर्ष 2020-21 मे ही जारी किया जाना था पर किसी कारणवश भर्ती नही हो पाई।

 मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाद निगम प्रसाशन ने रिक्त पदों का ब्यौरा तैयार कर भर्ती का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया था पर ऐसे मे सभी सूची और पदो का विवरण सरकार के पास मौजूद था जिसमे कुल खाली पड़े 21700+ पदो को बताया गया था जिसके प्रस्ताव के जारी होने ऐसे मे अन्य विवरण को नीचे ध्यान दें।

उप्र राज्य सडक परिवहन निगम मे खाली पड़े पदो पर भर्ती होने वाली थी जिसमे प्रशासन द्वारा खाली पदो का व्यौरा तैयार किया था। 

निगम मे क, ख, ग और घ वर्ग के करीब 21,700 पद रिक्त है। इन्ही पदो पर भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से दिशा-निर्देश मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।

गौरतलब है, की 12 हजार बसो के संचालन और निगरानी के लिए 73 हजार कर्मचारियो की जरुरत है। मानक के हिसाब से एक बस पर 7.41 कर्मचारियों की जरुरत है। 

वर्तमान में 18 हजार नियमित और 33 हजार संविदा मिलाकर कुल 51 हजार कर्मचारी तैनात है। इस लिहाज से 22 हजार के करीब खाली पदो पर भर्ती होनी है।

परिवहन निगम मे 21,700 पदो पर भर्ती की तैयारी जिसमे 1989 के बाद रोडवेज में होने जा रही है सीधी भर्ती 9000 बसे

है रोडवेज के पास खुद की 3000 अनुबंधित है।

• क वर्ग मे प्रधान प्रबंधक के 22 पद

• ख वर्ग मे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के 68 पद

• ग वर्ग मे लिपिक संवर्ग के 4,610 पद

• घ वर्ग मे चालक-परिचालक के 17,000 पद।

Official Website : https://www.upsrtc.com/12

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad