Navy Agniveer Recruitment 2022: नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, तगड़ा होगा कॉम्पिटीशन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

Navy Agniveer Recruitment 2022: नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, तगड़ा होगा कॉम्पिटीशन

अग्निपथ स्कीम के तहत इंडियन नेवी में एमआर और एसआर अग्निवीरों की भर्ती के लिए रिकॉर्ड आवेदन आए हैं। नेवी एमआर व एसआर अग्निवीर भर्ती के लिए 9.55 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें से 82000 महिलाएं हैं। 


इंडियन नेवी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। आपको बता दें कि इंडियन नेवी में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर के पदों पर भर्ती निकाली गई थी। नेवी एसएसआर अग्निवीर की 2800 और एमआर की 200 वैकेंसी निकाली गई थी। 

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। नेवी द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक नेवी एमआर व एसएसआर अग्निवीर भर्ती में 82200 महिलाओं समेत कुल 955403 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

नेवी अग्निवीर एमआर के लिए जहां 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते थे, वहीं एसएसआर के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे।

अब सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को पीएफटी यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पीएफटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी।

पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 20 उट्ठक बैठक, 12 पुशअप मारने होंगे। 

महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 15 उट्ठक बैठक और 10 बेंट नी सिट अप्स करने होंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad