खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यों की 50 फीसदी जांच शिक्षकों के जरिए फोन के माध्यम से की जाएगी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यों की 50 फीसदी जांच शिक्षकों के जरिए फोन के माध्यम से की जाएगी

 जिले District के परिषदीय स्कूलों parishadiya school में संचालित गतिविधियों की ब्लॉक स्तर पर निगरानी के लिए शिक्षक Teacher भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।


 जिले में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों (BIO) के कार्यों की 50 फीसदी जांच शिक्षकों teachers के जरिए फोन phone के माध्यम से की जाएगी।

 ब्लॉक स्तर पर किए गए कार्यों के आधार पर शिक्षकों teachers से फीडबैक लिया जाएगा, जिसके बाद रिपोर्ट Report तैयार होगी। फीडबैक ठीक न होने पर जांच के बाद बीईओ BIO पर कारवाई भी होगी।

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के अधिकारियों ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद Vijay Kiran annad ने खंड शिक्षा अधिकारियों BIO के द्वारा ब्लॉक स्तर किए गए कार्यों को लेकर फीडबैक लेने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।

 बीईओ BIO की मुख्य जिम्मेदारी शिक्षकों teachers की समस्याओं का निदान करना, आपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत nipun bharat अभियान व अवकाश के स्वीकृति से जुड़ी कई कार्य होते हैं। ऐसे में सरकारी स्कूलों school में तैनात शिक्षकों teachers से इससे जुड़ी सारी जानकारी को लेकर फीडबैक लिया जाएगा।

 50 फीसदी शिक्षकों teachers से रेंडम फोन के माध्यम से चारों ब्लॉक की जानकारी जुटाई जाएगी।

 इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर जिम्मेदारी को जांच सौंपी जाएगी। वहीं, दोषी पाए जाने पर कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad