सी०टी० (नर्सरी) / डी०पी०एस०ई० (N.T.T) प्रशिक्षण 2022 प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के वर्गवार / श्रेणीवार औपबन्धिक सूची का प्रेषण एवं विज्ञप्ति - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

सी०टी० (नर्सरी) / डी०पी०एस०ई० (N.T.T) प्रशिक्षण 2022 प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के वर्गवार / श्रेणीवार औपबन्धिक सूची का प्रेषण एवं विज्ञप्ति

प्रशिक्षण संस्थान में अभिलेखीय जाँच / प्रवेश के सम्बन्ध में 70टी0 (नर्सरी) एवं डी०पी०एस०ई० (पूर्व प्रचलित नाम एन.टी.टी.) प्रशिक्षण हेतु निर्गत शासनादेश के अनुपालन

प्रकाशित विज्ञप्ति के क्रम में सी. टी. (नर्सरी) एवं डी०पी०एस०ई० (N.T.T.) प्रशिक्षण 2022 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों ऑन लाइन आवेदन के समय दिये गये प्रशिक्षण संस्थान के विकल्प के अनुसार समस्त अर्ह अभ्यर्थियों की वर्गवार/ - शैक्षिक गुणांक के अवरोही क्रम में औपबन्धिक चयन सूची सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थानों को प्रेषित की जा । 


इस सम्बन्ध में आवेदन करने वाले समस्त अर्ह अभ्यर्थियों को सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थान में अभिलेखीय वेश कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि-

भिलेखीय जाँच व साथ ही साथ प्रवेश की कार्यवाही हेतु, सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रेषित सूची में समस्त न्यर्थियों की वर्गवार / श्रेणीवार कट ऑफ मेरिट प्रकाशित कर दिनांक 20.01.2023 से 10.02.2023 तक व्यर्थियों के मूल अभिलेखों का मिलान करने के उपरान्त मेरिट को इग्नोर न करते हुए आवंटित सीटों के प्रति चार श्रेणीवार चयन की कार्यवाही सम्पादित करायी जायेगी।

लेखों की जाँच / प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को अपने ऑन लाइन आवेदन में दिये गये शैक्षिक एवं समस्त विवरणों के र पर शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी मूल अभिलेख /छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज की नवीन फोटो जिस पर र्थिनी का नाम अंकित हो, जाति प्रमाण पत्र, विशेष आरक्षण श्रेणी का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटो न पत्र, फोटो सहित ऑन लाइन आवेदन पत्र की प्रति लाना अनिवार्य होगा।

ऑन लाइन आवेदन के समय दिये गये प्रशिक्षण संस्थान के विकल्प के अनुसार समस्त अर्ह शियों की वर्गवार / श्रेणीवार शैक्षिक गुणांक के अवरोही क्रम में औपबन्धिक चयन सूची कार्यालय की इट http://entdata.co.in पर अवलोकित की जा सकती है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad