पदोन्नति : नए नियम से बेसिक स्कूलों में घट गए प्रधानाध्यापकों के पद - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

पदोन्नति : नए नियम से बेसिक स्कूलों में घट गए प्रधानाध्यापकों के पद

बुलंदशहर : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक बनने का सपना देख रहे सहायक अध्यापकों को शासन से बड़ा झटका लगा है। शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया जिले में शुरू हो गई है, मगर आरटीई के नए मानकों ने सारा खेल बिगाड़ दिया है।


 प्राथमिक स्कूलों में करीब 650 पद प्रधानाध्यापकों के कम हुए हैं। मात्र 152 पदो पर पदोन्नति होने उम्मीद है हालांकि इतने ही पद और हैं जिन पर शासन को निर्णय लेना है। 

प्राथमिक स्कूलों को पूरी तरह से प्रधानाध्यापक मिलने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शासन ने पदोन्नति के आदेश दिए हैं। नियमानुसार प्राथमिक के सहायक अध्यापक को वरिष्ठता सूची के आधार पर प्राथमिक का प्रधानाध्यापक या फिर उच्च प्राथमिक जूनियर में सहायक अध्यापक बनाया जाएगा।

 शासन से आदेश आने के बाद बीएसए ने पदोन्नति प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। मगर शासन ने जो हैड मास्टर बनने के लिए स्कूलों में छात्र संख्या निर्धारित कर दी है। जिन प्राथमिक स्कूलों में 150 छात्र संख्या होगी केवल वहीं प्रधानाध्यापक होगा, जबकि जूनियर में 100 छात्र संख्या का अनुपात रखा गया है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad