केंद्रीय विद्यालय में PGT, TGT, PRT, प्रशिक्षित बाल वाटिका शिक्षक की भर्ती - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

केंद्रीय विद्यालय में PGT, TGT, PRT, प्रशिक्षित बाल वाटिका शिक्षक की भर्ती

 केंद्रीय विद्यालय में PGT, TGT, PRT, प्रशिक्षित बाल वाटिका शिक्षको की भर्ती को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है।

केन्द्रीय विद्यालय डीवीसी बोकारो बोकारो थर्मल में सत्र 2023- 2024 में पढ़ाने हेतु  शिक्षक की नियुक्ति के लिए दिनांक 30.11.2023 को साक्षात्कार का आयोजन होगा। इसके लिए आपको कोई भी यात्रा भत्ता देए नहीं होगा। किसी भी परिस्थिति में 1.00 pm के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।




पदों के नाम और सैलरी


1 . PGT (Chemistry)
Salary : 27500


2. PGT(Economics)
Salary : 27500


3. TGT (English)
Salary : 276250


4. PRT
Salary : 212500


5. ECCE (Trained
Balvatika Teacher)
Salary : 21250


Date & Time of Interview : 30.11.2023

जगहः केंद्रीय विद्यालय
बोकारो थर्मल परिसर

समय: 11.00am

आवश्यक योग्यता से सम्बंधित जानकारी के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय का website: www.kvsangathan.nic.in के ADMINISTRATION कअंदर जातें RECRUITMENT RULE को देख सकते हैं।

बालवाटिका शिक्षक पद के लिए: Senior Secondary class (Class XII or its equivalent from a recognized Board with at least 50% marks,
Diploma in nursery teacher education /Pre-school Education/Early Childhood Education Program (D.E.C.Ed) of duration of not less than two years or B.Ed (Nursery) from NCTE recognized institutions.l.

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGT (अंग्रेजी) पद के लिए:
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में 50% अंक के साथ साथ सनातक की उपाधि या समकक्ष।
औऱ बी. एड. की उपाधि।

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGT (अंग्रेजी) टीजीटी (अंग्रेजी) स्नातक में सम्बंधित विषय के रूप अध्यापन अनुभव को पहले प्राथमिकता।

साक्षात्कार हेतु इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं छायाप्रति तथा एक पासपोर्ट फोटो के साथ तक पंजीयन करा सकते है।

शैक्षणिक योग्यता, वेतन एवं सेवा शर्तों और विस्तृत जानकारी हेतु विद्यालय संघठन मुख्यालय के वेबसाइट https://www.kvsangathan.nic.in ADMINISTRATION के अंदर जाकर RECRUITMENT RULE को देख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad