यूपी पुलिस भर्ती 2018 ; पर्याप्त महिला अभ्यर्थी सफल न हो पाने के कारण, सिपाही भर्ती में अतिरिक्त महिला उम्मीदवारों को मौका - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूपी पुलिस भर्ती 2018 ; पर्याप्त महिला अभ्यर्थी सफल न हो पाने के कारण, सिपाही भर्ती में अतिरिक्त महिला उम्मीदवारों को मौका

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती -2018 के तहत अब कि संपन्न हुई अभिलेखों की संवीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद महिलाओं की कुल रिक्तियों की संख्या हिसाब से पर्याप्त महिला अभ्यर्थी सफल न हो पाने के कारण लिखित परीक्षा के लिए अतिरिक्त सफल महिला अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर अतिरिक्त महिला अभ्यर्थियों को डाकुमेंट्स की जांच, शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के सम्मिलित होने के लिए बुलाया जा रहा है।

मेरिट में योग्य पाए गए इन महिला उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। 

WHY SHOULD STUDENTS AND GRADUATES GO TO A CAREER COUNSELOR?

इसके साथ ही भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए इन अतिरिक्त अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 19 जनवरी से भर्ती बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। यहां क्लिक कर देखें पूरा नोटिफिकेशन->  NOTICE

20-21 जनवरी को इन केंद्रों पर पहुंचें अतिरिक्त महिला अभ्यर्थी-
  जनपद का नाम  ============== परीक्षण केंद्र का नाम-
1- आगरा  ============== रिजर्व पुलिस लाइन आगरा
2- बरेली ============== रिजर्व पुलिस लाइन बरेली
3- लखनऊ ============== 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ
4- कानपुर नगर ============== रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर नगर
5- मेरठ ============== रिजर्व पुलिस लाइन मेरठ

How to Get Job During Internships?

डीवी/पीएसटी में सफल अभ्‍यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 जनवरी 2019 और 22 जनवरी 2019 को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ और छठी वाहिनी पीएसी मेरठ में आयोजित की जा रही है।

जल्द जारी होंगे सिपाही भर्ती के एडमिट कार्ड-
49568 पदों के लिए हो रही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड इस सप्ताह जारी हो सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

Make Fantastic Career, Seeing the Beautiful places of Country and Abroad

हालांकि अभी एडमिट कार्ड जारी होने की कोई तारीख नहीं बताई गई है। लेकिन परीक्षा से एक सप्ताह पहले तो एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

 इस हिसाब से इस सप्ताह और अगले सप्ताह एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं।
                       साभार हिंदुस्तान. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad