शिक्षा सेवियों के 2082 पदों पर शीघ्र नियुक्ति, अभियान चलाकर दिया नियुक्ति का आदेश - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

शिक्षा सेवियों के 2082 पदों पर शीघ्र नियुक्ति, अभियान चलाकर दिया नियुक्ति का आदेश

महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत टोला सेवक और तालीमी मकरज के शिक्षा सेवियों के 2082 पदों पर शीघ्र नियुक्ति होगी। 


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को अभियान चलाकर नियुक्ति का आदेश दिया है। शुक्रवार को श्री महाजन ने कहा कि 28 फरवरी तक सभी डीईओ अपनी देखरेख में नियोजन की कार्रवाई करें।

राज्य सरकार द्वारा चल रहे उक्त कार्यक्रम में टोला सेवक के 20 हजार जबकि तालीमी मरकज के शिक्षा सेवकों के 10 हजार पद स्वीकृत हैं। इनमें राज्य में दोनों प्रकार के 27 हजार 918 केन्द्र संचालित हैं। हर केन्द्र पर एक शिक्षा सेवक कार्यरत हैं, जबकि 2082 केन्द्रों के लिए नियोजन की कार्रवाई होनी है। 

Why is The Best Career Opportunity in Rural Management?

हाल में शिक्षा विभाग ने शिक्षा सेवकों के कार्य, दायित्व एवं नियोजन की प्रक्रिया भी निर्धारित की है। महाजन ने कहा कि नियोजन होने से नये सत्र में दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग के बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन, दैनिक उपस्थिति बढ़ाने, ड्रापआउट रोकने में मदद मिलेगी। कहा कि नियोजन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। 

Top 10 highest paid jobs for 2019 in India

नियोजन के लिए शीघ्र टोले का निर्धारण किया जाए। जरूरत होने पर नियोजन में जिलास्तर से पर्यवेक्षक भी लगा सकते हैं। 
                     साभार हिंदुस्तान. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad