218 PGT टीचर सहित अनेक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, करें 14 फरवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

218 PGT टीचर सहित अनेक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, करें 14 फरवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये।
 योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 15 जनवरी 2018 से 14 फरवरी 2019 के मध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
•    ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि: 15 जनवरी 2019
•    ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि: 14 फरवरी 2019
•    आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लिंक ओपेन होने की तिथि: 15 जनवरी 2019
•    आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लिंक क्लोज होने की तिथि: 15 फरवरी 2019
•    एडमिट कार्ड डाउनलोड आरंभ होने की प्रस्तावित तिथि: 10 मार्च 2019 से
•    लिखित परीक्षा की तिथि – मार्च 2019 के प्रथम सप्ताह में

Top 5 Career options after PhD

पदों का विवरण
•    प्रिंसिपल (ग्रुप - ए) -25 पद
•    असिस्टेंट कमिश्नर (ऐडमिनिस्ट्रेशन) (ग्रुप - ए) – 3 पद
•    असिस्टेंट (ग्रुप - सी) – 2 पद
•    कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप - सी) – 3 पद
•    पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGTs) (ग्रुप - बी) – 218 पद

How to crack ssc online Exam with these Best Selection Tips ?

योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
•    प्रिंसिपल (ग्रुप-ए) – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री और बीएड या समकक्ष टीचिंग डिग्री।
•    असिस्टेंट कमिश्नर (ऐडमिनिस्ट्रेशन) (ग्रुप - ए) – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री और नियमित आधार पर वर्किंग।
•    असिस्टेंट (ग्रुप - सी)/कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप - सी) – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से डिग्री; वर्ड प्रॉसेसिंग एवं डाटा इंट्री में कौशल के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा।
•    पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGTs) (ग्रुप - बी) –एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ एजूकेशन से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ दो वर्षीय इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स उत्तीर्ण।

Co-Operative Management ; Career Fields with Plenty of Employment Possibilities

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 15 जनवरी 2018 से 14 फरवरी 2019 के मध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन की एक कॉपी को प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना चाहिए।
आवेदन शुल्क
•    प्रिंसिपल- रु.1500/-
•    असिस्टेंट कमिश्नर (ऐडमिनिस्ट्रेशन)- रु. 1500/-
•    पीजीटी- रु.1000/-
•    असिस्टेंट- रु.800/-
•    कंप्यूटर ऑपरेटर -रु.800/-

पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए देखें-

आवेदन करने के लिए देखें-

                            साभार जागरणजोश.कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad