892 प्राध्यापक/ सह-प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक के पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित, आवेदन की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2019 - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

892 प्राध्यापक/ सह-प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक के पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित, आवेदन की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2019

स्वास्थ्य विभाग, बिहार ने प्राध्यापक/ सह-प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक के 892 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 इन पदों को राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में नियुक्त किया जाएगा। पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा।

 इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों पर ऑनलाइन कर सकते हैं। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2019 है।

 हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। 

अन्य राज्य के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। 

पदों से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए आगे पढ़ें : 

Co-Operative Management ; Career Fields with Plenty of Employment Possibilities

प्राध्यापक/ सह-प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक, कुल पद : 892 (अनारक्षित : 395) 
(पदों का विवरण विभागानुसार)
एनाटॉमी, पद : 38 (अनारक्षित : 15)
फिजियोलॉजी, पद : 33 (अनारक्षित : 13)
बायोकेमिस्ट्री, पद : 35 (अनारक्षित : 15)
पैथोलॉजी, पद : 22 (अनारक्षित : 05)
उपरोक्त पदों पर काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 07 फरवरी 2019

फार्माकोलॉजी, पद : 27 (अनारक्षित : 10)
माइक्रोबायोलॉजी, पद : 38 (अनारक्षित : 19)
पीएसएम, पद : 36 (अनारक्षित : 13)
एफएमटी, पद : 41 (अनारक्षित : 19)
उपरोक्त पदों पर काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 08 फरवरी 2019

सर्जरी, पद : 23 (अनारक्षित : 06)
काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 11 फरवरी 2019
औषधि, पद : 74 (अनारक्षित : 38)
काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 12 फरवरी 2019

टीबी एंड चेस्ट, पद : 48 (अनारक्षित : 23)
चर्म एवं रति रोग, पद : 38 (अनारक्षित : 15)
रेडियोलॉजी, पद : 43 (अनारक्षित : 20)
रेडियोथेरेपी, पद : 38 (अनारक्षित : 19)
उपरोक्त पदों पर काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 13 फरवरी 2019

Top Career Options After Graduation

मनो रोग, पद : 45 (अनारक्षित : 21)
हड्डी, पद : 28 (अनारक्षित : 13)
जेरियाट्रिक्स, पद : 06 (अनारक्षित : 03)
उपरोक्त पदों पर काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 14 फरवरी 2019

नाक,कान एवं गला, पद : 38 (अनारक्षित : 16)
नेत्र रोग, पद : 42 (अनारक्षित : 24)
निश्चेतना, पद : 50 (अनारक्षित : 22)
पीएमआर, पद : 27 (अनारक्षित : 13)
उपरोक्त पदों पर काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 15 फरवरी 2019

स्त्री रोग एंव प्रसव, पद : 61 (अनारक्षित : 22)
काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 18 फरवरी 2019
शिशु रोग, पद : 43 (अनारक्षित : 21)
काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 19 फरवरी 2019
दंत रोग, पद : 18 (अनारक्षित : 10)
काउंसलिंग की निर्धारित तिथि : 20 फरवरी 2019

योग्यता : 
- मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से संबंधित स्पेशलाइजेशन में एमडी/ एमएस डिग्री प्राप्त हो। साथ ही मान्यता प्राप्त अस्पताल में रेजिडेंट/ सीनियर रेजिडेंट/ ट्यूटर के रूप में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 

मासिक वेतन : 75,000 रुपये।

आयु सीमा : 01 जुलाई 2018 को अधिकतम 45 वर्ष। 
- अधिकतम आयु सीमा में पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ महिलाओं को तीन वर्ष और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग को पांच वर्ष की छूट प्राप्त है। 
- हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल बिहार राज्य के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्य के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार में प्राप्तांकों के माध्यम से किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

Looking for a Good job? Keep these Basic Things in Mind

आवेदन प्रक्रिया : आवेदक वेबसाइट (www.health.bih.nic.in) पर लॉगइन करें। 
- होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- यहां शीर्षक 'विज्ञापन सं0- 01/2018 राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों के सुपर स्पेशिलिटी विभागों में प्राध्यापक/ सह-प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों पर सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प सं0 2401 दिनांक 18.07.2018 के तहत् संविदा के आधार पर नियोजन हेतु सिनियर रेजिडेन्ट/ ट्यूटर तथा बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा भर्त्ती, नियुक्ति एवं प्रोन्नति नियमावली-2008 व संषोधित नियमावली 2013 के अन्तर्गत आवेदन आंमत्रण संबंधी' दिया गया है।
- इस लिंक पर क्लिक करने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपके कम्प्यूटर की स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ते हुए अपनी योग्यता की जांच करें।
- अब विज्ञापन लिंक के आगे क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन लिंक दिया गया है, इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नई विंडो में नया वेबपेज खुलेगा। 
- यहां पर इंपॉर्टेंट सेक्शन में For the purpose of contractual appointment in Medical Colleges of state लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार मांगी गई जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें। 
- इसमें मांगे गए दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपियों को अप्लोड करना होगा। साथ ही पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन जेपीजी/ जेपीईजी/ पीएनजी फाइलों को अपलोड करना होगा। 
- पासपोर्ट साइज फोटो का साइज 20 केबी से 100 केबी के बीच हो और सिग्नेचर का साइज 10 केबी से 100 केबी के बीच होना चाहिए। 
- पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म के नीचे डिक्लेरेशन को पढ़ कर टिक करें और नीले रंग के सब्मिट बटन को दबाएं। ऐसा करने पर संपूर्ण रूप से भरे गए आवेदन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
- आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।

Top 10 highest paid jobs for 2019 in India

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05 फरवरी 2019 (रात्रि 12 बजे तक)

काउंसलिंग की निर्धारित तिथियां : पदों के अनुसार 07 से 20 फरवरी 2019 (सुबह 10 बजे)

काउंसलिंग का आयोजन यहां : आरआरबी ऑडिटोरियम, पटना चिकित्सा महाविद्यालय, पटना

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें-
वेबसाइट : www.health.bih.nic.in
                           साभार जागरणजोश.कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad