69000 अध्यापक भर्ती : पूर्णांक एवं प्राप्तांक में संशोधन हुआ तो बदलेगी मेरिट - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69000 अध्यापक भर्ती : पूर्णांक एवं प्राप्तांक में संशोधन हुआ तो बदलेगी मेरिट

69000 सहायक अध्यापक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को कोर्ट ने
आवेदन में संशोधन का मौका दिया है।
कोर्ट की ओर से परीक्षार्थियों की मांग पर जनपदीय चयन समिति को उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है।


Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!

 जिला चयन समिति सफल अभ्यर्थियों को आवेदन में वही संशोधन का मौका देगी जिससे शिक्षक भर्ती की मेरिट प्रभावित न हो।
परीक्षार्थियों की मांग पर यदि पूर्णांक एवं प्राप्तांक में परिवर्तन का मौका दिया गया तो पूरी शिक्षक भर्ती की मेरिट बदल जाएगी।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth

शिक्षक भर्ती सफल अभ्यर्थियों का कहना था कि वह आवेदन करते समय साइबर कैफे की गलती के चलते मूल आवेदन में नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि आदि के साथ हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं बीएड, बीटीसी, डीएलएड के पूर्णांक और प्राप्तांक में परिवर्तन की मांग कर रहे हैं।

Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly

परीक्षा में शामिल इन अभ्यर्थियों की मांग पर यदि परीक्षा में प्राप्त अंकों में संशोधन किया गया तो बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी मेरिट बदल जाएगी।
मेरिट बदलने पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी चयन से बाहर होंगे तो कुछ अंदर भी होंगे। ऐसे में एक बार फिर से पूरी भर्ती विवादित हो जाएगी।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms

इसके लिए फिर से दूसरे बाहर होने वाले अभ्यर्थी कोर्ट जाएंगे। शिक्षक भर्ती आवेदन के दौरान बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने बीटीसी का रिजल्ट आए ही आवेदन कर दिया। आवेदन में बीटीसी सहित दूसरी परीक्षाओं में अनुमानित अंक भर दिया कि परिणाम आने पर परीक्षा संस्था से आग्रह करके अंकों में संशोधन करवा लेंगे।

Top 8 + Online Transcription Jobs for Beginners

रिजल्ट के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जब परीक्षा में सफल हो गए तक अब आवेदन में संशोधन की मांग कर रहे हैं। शासन एवं सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से मांग अनसुनी किए जाने के बाद इन अभ्यर्थियों ने कोर्ट से मांग उठाई कि उन्हें आवेदन में संशोधन का मौका दिया जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad