UP मानव संपदा पोर्टल पंजीकरण : मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकरण के बाद मिलेगा वेतन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP मानव संपदा पोर्टल पंजीकरण : मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकरण के बाद मिलेगा वेतन

प्रदेश के सभी राजकीय स्नातक//परास्नातक महाविद्यालयों, क्षेत्रीय
उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालयों और राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी में तैनात तमाम कर्मचारियों को पंजीकरण मानव संपदा पोर्टल पर नहीं किया गया है।

Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly

 उच्च शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी का निर्देश दिए हैं कि मानव संपदा पोर्टल पर सभी कर्मचारियों का पंजीकरण होने के बाद ही जून माह के वेतन का भुगतान किया जाएगा।

Top 8 + Online Transcription Jobs for Beginners

उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से पूर्व में कई बार निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी में तैनात कर्मचारियों का पंजीकरण मानव संपदा पोर्टल पर कराया जाए।
 लेकिन, कई कर्मचारियों का पंजीकरण नहीं कराया गया है।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms


संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. एचपी सिंह ने सभी प्राचार्यों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं कि प्रत्येक दशा में 27 जून तक सभी कर्मचारियों का मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकरण करा लिया जाए और कर्मचारियों की सर्विस बुक को मानव संपदा पोर्टल
पर पूर्ण रूप से भरकर पोर्टल पर ही वैरीफाई करा लिया जाए।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth

कर्मचारियों का पंजीकरण पोर्टल पर कराके इस आशय का प्रमाणपत्र संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में उपलब्ध कराने के बाद ही जून-2020 का वेतन आहरित किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad